चंबा जिले के तिसा में कार पर चट्टान गिरने से छह लोगों की मौत

img

चंबा, शुक्रवार, 08 अगस्त 2025। हिमाचल प्रदेश में चंबा जिले के तीसा अनुमंडल में गुरुवार देर रात एक विशाल चट्टान लुढ़क कर सड़क पर जा रही कार से टकरा गयी जिससे कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी और वाहन में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गयी। इन छह लोगों में से चार एक ही परिवार के थे। आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार, दुर्घटना रात लगभग 9:20 बजे चानवास क्षेत्र में हुई जब वाहन गिरते हुए पत्थर की चपेट में आ गया। पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों ने घटना के तुरंत बाद अधिकारियों को सूचित किया। बचाव अभियान कई घंटों तक चला और लगभग सुबह तीन बजे तक शवों को खाई से निकाला गया। सभी मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए टेरेसा अस्पताल भेजा गया जिसके बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतकों की पहचान बनीखेत में तैनात सरकारी स्कूल शिक्षक राजेश कुमार (40), उनकी पत्नी हंसो (36), उनके बच्चे आरती (17) और दीपक (15), बुलवास निवासी राकेश कुमार (44) और कार चालक हेमपाल (37) के रूप में हुई है जो भारतीय सेना में सिपाही है और लगभग 15 दिन पहले छुट्टी पर घर आया था। सभी चंबा जिले के निवासी थे। राजेश कुमार के बच्चे बनीखेत में पढ़ते थे और स्कूल की छुट्टियों में घर आए थे। अचानक हुई इस त्रासदी ने इस छोटे से पहाड़ी इलाके को लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है, रिश्तेदार और पड़ोसी एक ही रात में पूरा परिवार खत्म हो जाने की वजह से शोक में हैं।

पुलिस ने कहा कि हेमपाल अपनी स्विफ्ट कार से अपनी बहन हंसो, बहनोई राजेश कुमार और उनके बच्चों को रक्षाबंधन मनाने के लिए उनके पैतृक गांव बुलवास छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में राकेश कुमार भी उनके वाहन में बैठ गया। ये दुर्घटना गांव पहुंचने से लगभग एक किलोमीटर पहले हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की आगे की जांच शुरू कर दी है, साथ ही यात्रियों को मानसून के दौरान भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्क रहने की चेतावनी दी है। इस मानसून मौसम में लगभग 207 लोग मारे गए हैं जिनमें से लगभग 100 लोग वर्षाजनित दुर्घटनाओं में मारे गए हैं और उनमें से 15 चंबा जिले के हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement