विपक्ष ने खेल से संबंधित विधेयकों को जेपीसी को भेजने की मांग की

img

नई दिल्ली, बुधवार, 06 अगस्त 2025। कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आग्रह किया कि लोकसभा की कार्यसूची में सूचीबद्ध खेल से संबंधित दो विधेयकों को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के विचार के लिए भेजा जाए। विपक्षी दलों ने कहा कि ये विधेयक राष्ट्रीय महत्व के हैं और इन पर व्यापक सहमति की जरूरत है। बिरला को लिखे गए पत्र में राष्ट्रीय खेल शासन विधेयक, 2025 और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक, 2025 का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि ये दोनों विधेयक खेलों के शासन और नियमन में व्यापक सुधार से संबंधित है तथा इनका ‘‘हमारे खेल, खिलाड़ियों, खेल संघों और अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में भारत की स्थिति’’ पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। 

पत्र पर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल एवं गौरव गोगोई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले, शिवसेन (उबाठा) के अरविंद सांवत तथा कई अन्य विपक्षी सांसदों के हस्ताक्षर हैं। उन्होंने कहा कि इस विधेयक को जेपीसी के पास भेजा जाए ताकि सभी संबंधित पक्षों के साथ विचार-विमर्श हो सके। विपक्षी सांसदों ने उम्मीद जताई कि भारत में खेल तंत्र में उचित और प्रभावी प्रशासनिक सुधार के लिए उनके आग्रह को संज्ञान में लिया जाएगा। ये दोनों विधेयक वर्तमान मानसून सत्र में लोकसभा की कार्यसूची में पिछले कुछ दिनों से सूचीबद्ध हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement