ओडिशा में वैन और ट्रक की टक्कर में पांच सशस्त्र पुलिसकर्मियों सहित सात घायल
भुवनेश्वर, शनिवार, 02 अगस्त 2025। ओडिशा के अंगुल जिले में शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-55 पर एक वैन के ट्रक से टकरा जाने से ओडिशा राज्य सशस्त्र पुलिस (ओएसएपी) के पांच कर्मियों सहित सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज सुबह जरपाड़ा क्षेत्र के निकट 16 ओएसएपी जवानों को लेकर जा रही एक वैन सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय वैन झारसुगुड़ा से भुवनेश्वर जा रही थी।
जरपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘इस दुर्घटना में पांच ओएसएपी जवान, चालक और उसका सहायक घायल हो गए। इनमें से चार को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।’ उन्होंने बताया कि तीन अन्य का अंगुल स्थित जिला मुख्यालय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि शेष जवान सुरक्षित हैं और अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए हैं।चालक ने वैन पर से नियंत्रण खो दिया जिससे वैन खड़े ट्रक से टकरा गई।
Similar Post
-
एमसीडी के 12 वार्ड पर उपचुनाव 30 नवंबर को, नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे: दिल्ली राज्य चुनाव आयोग
नई दिल्ली, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 ...
-
आंध्र प्रदेश में दो बसों की आमने-सामने टक्कर, 20 यात्री घायल
चित्तूर (आंध्र प्रदेश), मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। आंध्र प्रदेश र ...
-
प्रशांत किशोर का नाम बिहार, पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों की मतदाता सूची में दर्ज
कोलकाता, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। चुनावी रणनीतिकार से नेता बने ...
