दिल्ली में निर्माण स्थल पर ‘सेप्टिक टैंक’ में गिरने से दो लोगों की मौत

img

नई दिल्ली, शनिवार, 26 जुलाई 2025। दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के कुतुब विहार इलाके में एक निर्माणाधीन मकान में कथित तौर पर सात फुट गहरे ‘सेप्टिक टैंक’ में गिरने से दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना शुक्रवार को अपराह्न करीब दो बजे आईजी अस्पताल से मिली, जहां ठेकेदार सुभाष (32) और मजदूर प्रदीप (22) को मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि कुतुब विहार फेज-दो में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक पर काम कर रहे दो लोग टैंक का मचान हटाते समय कथित तौर पर उसमें गिर पड़े और अंदर मौजूद जहरीली गैस से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इंदिरा पार्क, पालम कॉलोनी निवासी सुजीत झा ने कथित तौर पर सुभाष को काम पर रखा था और वह निर्माणस्थल पर निर्माण सामग्री की आपूर्ति करता था। इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘छावला थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106(1) (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’ अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय अपराध जांच टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया और परिसर का फॉरेंसिक निरीक्षण किया गया। पुलिस ने बताया कि किसी भी सुरक्षा चूक का पता लगाने और जवाबदेही तय करने के लिए जांच जारी है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement