आंध्र प्रदेश में लॉरी पलटने से नौ लोगों की मौत

img

अन्नामय्या, सोमवार, 14 जुलाई 2025। आंध्र प्रदेश के अन्नामैया जिले के पुल्लमपेट मंडल में आम से लदी एक लॉरी के पलटने से खेतों में काम करने वाले नौ मजदूरों मौत होने पर राज्यपाल एस अब्दुल नज़ीर और मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शोक व्यक्त किया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित तिरुपति जिले के चेट्टीगुंटा कॉलोनी के 21 खेतिहर मजदूर रविवार को आम तोड़ने के लिए राजमपेट मंडल के इसुकापल्ली गांव गए थे और उसी ट्रक में आम लेकर रेलवे कोडुरु बाज़ार लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि लॉरी चालक का उस पर से नियंत्रण खोने पर लॉरी तटबंध से टकराकर पलट गयी जिसमें काम करने वाले नौ मजदूरों की मौत हो गयी तथा अन्य 12 घायल हो गए।

पुलिस ने बताया मृतकों की पहचान चित्तेम्मा (25), सुब्बा रत्नम (45), गज्जला दुर्गय्या (32), गज्जला श्रीनु (33), गज्जला लक्ष्मी देवी (36), राधा (39), गज्जला रमण (42) वेंकट सुब्बम्मा (37) और मुनिचंद्र (38) के रूप में की गई। घायलों को राजमपेट के जीजीएच में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि सभी मृतक और घायल रेलवे कोडुर मंडल के सेट्टीगुंटा गांव स्थित एसटी कॉलोनी के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय लॉरी में लगभग 30 टन आम था।

मुख्यमंत्री नायडू ने भीषण सड़क दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने अन्नामय्या ज़िले के अधिकारियों से बात की और दुर्घटना की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और शोक संतप्त परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। राज्यपाल एस अब्दुल नज़ीर ने दुर्घटना में नौ लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। सोमवार को यहाँ एक संदेश में राज्यपाल ने रविवार रात हुई सड़क दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया। श्री नजीर ने जिला प्रशासन को घायलों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया तथा शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement