पंजाब: इंडिगो के एक विमान में बम की अफवाह के संबंध में प्राथमिकी दर्ज
चंडीगढ़, मंगलवार, 08 जुलाई 2025। हैदराबाद से पिछले सप्ताह यहां शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे इंडिगो के एक विमान में बम होने की अफवाह के संबंध में पंजाब पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, पांच जुलाई को हवाई अड्डे पर उतरने के बाद विमान की सफाई के दौरान उसके शौचालय में ‘अंदर बम है’ लिखा ‘एक टिशू पेपर’ मिला था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये सूचना लिखी मिलने के बाद विमान की गहन तलाशी ली गई, लेकिन इस दौरान कोई विस्फोटक नहीं मिला।पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अमरप्रीत सिंह ने बताया, ‘‘पांच जुलाई को हैदराबाद से पहुंचा इंडिगो का एक विमान यहां उतरा, जिसे दिल्ली जाना था। यात्रियों के उतरने के बाद सफाई के दौरान विमान के शौचालय में एक ‘टिशू पेपर’ मिला जिस पर लिखा था कि ‘अंदर बम है’।
उन्होंने बताया, ‘‘इंडिगो के सुरक्षा प्रबंधक ने तुरंत हवाईअड्डा प्राधिकारियों और पुलिस को इसकी सूचना दी। बम निरोधक दस्ते और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों ने विमान की गहन तलाशी ली। यात्रियों के सामान की भी जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला।’’ डीएसपी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विमान (सुरक्षा) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Similar Post
-
भारत और चीन की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर चर्चा की
नई दिल्ली, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। भारत और चीन की सेनाओं ने पूर् ...
-
झारखंड में पीपीपी के तहत चार नए मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र की मंजूरी
रांची, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। झारखंड सरकार को राज्य में सार्व ...
-
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चार नवंबर से शुरू होगी एसआईआर की प्रक्रिया
पुडुचेरी, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेर ...
