रामायण की पहली झलक, बनाया जबरदस्त माहौल

img

फिल्मकार नमित मल्होत्रा की फिल्म रामायण की पहली झलक आज भारत के नौ शहरों में दिखाई गई। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म रामायण को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियोज और आठ बार ऑस्कर जीत चुके वीएफएक्स स्टूडियो डीएनइजी प्रोड्यूस कर रहे हैं, साथ ही यश के मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस का भी सहयोग है। फिल्म को खासतौर पर आईमैक्स जैसे बड़े फॉर्मैट के लिए शूट किया जा रहा है। रामायण का पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में दुनियाभर में रिलीज़ होगा। रामायण दि इंट्रोडक्शन के ग्लोबल लांच के साथ इस जबरदस्त यूनिवर्स की पहली झलक सबके सामने आ चुकी है। जहां इसकी भारत के नौ बड़े शहरों में एक साथ फैन स्क्रीनिंग्स हुईं है, वहीं न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर पर जबरदस्त बिलबोर्ड टेकओवर ने माहौल बना दिया है। नमित मल्होत्रा ने कहा कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि दुनिया भर के हर भारतीय के लिए एक सांस्कृतिक आंदोलन है।

रामायण के ज़रिए हम इतिहास को दोहरा नहीं रहे, बल्कि अपनी विरासत को पूरी दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं। हमने इस प्रोजेक्ट के लिए दुनिया के बेस्ट टैलेंट को एक साथ जोड़ा है, जिससे यह कहानी पूरी सच्चाई, इमोशन और नए जमाने की टेक्नोलॉजी के साथ दिखाई जा सके। हम सबने रामायण को पहले भी देखा है, लेकिन इस बार हम इसके किरदारों, युद्धों और लोकों को वैसी भव्यता के साथ दिखा रहे हैं, जैसी वो डिज़र्व करते हैं। एक भारतीय होने के नाते ये हमारी सच्चाई है और अब ये हमारी तरफ से दुनिया को दिया गया तोहफ़ा है। नितेश तिवारी ने कहा कि रामायण वो कहानी है जिसके साथ हम सब बड़े हुए हैं। ये हमारी संस्कृति की आत्मा को अपने अंदर समेटे हुए है। हमारा मकसद यही था कि इस आत्मा को सम्मान दें और इसे उस सिनेमैटिक भव्यता के साथ पेश करें जिसकी ये सच्ची हकदार है। एक फिल्ममेकर के तौर पर ये मेरे लिए बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है, लेकिन उतनी ही दिल से जुड़ी हुई इज़्ज़त की बात भी है कि मुझे इसे पर्दे पर उतारने का मौका मिला। ये कहानी सदियों से लोगों के दिलों में ज़िंदा है, क्योंकि ये हमारे अंदर किसी गहरे और शाश्वत एहसास को छूती है। हम सिर्फ एक फिल्म नहीं बना रहे बल्कि हम एक विजऩ दे रहे हैं, जो श्रद्धा में डूबा हुआ है, गुणवत्ता से गढ़ा है और हर सीमा से पार जाने की ताकत रखता है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement