जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में तलाश अभियान जारी
जम्मू, गुरुवार, 03 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के जंगली इलाके में छिपे दो से तीन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बृहस्पतिवार को तलाश अभियान जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कुचल-चटरू क्षेत्र के घने जंगलों वाले कंजल मांडू इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच बुधवार रात को हुई मुठभेड़ के बाद घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया गया। यह अभियान ड्रोन और श्वान दस्तों की मदद से चलाया जा रहा है। इसके अलावा, अतिरिक्त सुरक्षा बलों की मदद से घेराबंदी को और मजबूत किया जा रहा है। अपुष्ट खबरों के अनुसार, मुठभेड़ में एक आतंकवादी घायल हो गया है। मुठभेड़ बृहस्पतिवार सुबह भी जारी रही। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ उस समय शुरू हुई, जब पुलिस ने सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सहायता से आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद चटरू के कुचल इलाके में बुधवार रात करीब पौने आठ बजे तलाश और घेराबंदी अभियान शुरू किया।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों को देखकर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि इलाके की घेराबंदी करने और पाकिस्तानी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकवादियों को मार गिराने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं। खबरों के अनुसार, आतंकवादी सैफुल्लाह और आदिल जिले की पहाड़ियों में सक्रिय हैं। जम्मू क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी मुठभेड़ है। सुरक्षा बलों के साथ 26 जून को हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया था और उसके तीन साथी उधमपुर जिले में बसंतगढ़ क्षेत्र के जंगली इलाके में भाग गए थे।
Similar Post
-
भारत और चीन की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर चर्चा की
नई दिल्ली, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। भारत और चीन की सेनाओं ने पूर् ...
-
झारखंड में पीपीपी के तहत चार नए मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र की मंजूरी
रांची, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। झारखंड सरकार को राज्य में सार्व ...
-
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चार नवंबर से शुरू होगी एसआईआर की प्रक्रिया
पुडुचेरी, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेर ...
