छत्तीसगढ़ : रायपुर में बस और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत, छह घायल

रायपुर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में तेज रफ्तार निजी यात्री बस के एक ट्रक से टकरा जाने से बस सवार एक महिला समेत तीन यात्रियों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केंद्री गांव के करीब एक यात्री बस सामने जा रहे एक ट्रक से टकरा गई। इस घटना में बस सवार एक महिला समेत तीन लोगों अजहर अली (30), बलराम पटेल (46) और बरखा ठाकुर (31) की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए।
सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात एक निजी यात्री बस बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर से रायपुर के लिए रवाना हुई थी। आज तड़के जब बस केंद्री गांव के करीब पहुंची तब रायपुर की ओर जा रहे एक ट्रक के पीछे से टकरा गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में जिन यात्रियों को चोट पहुंची थी उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। सिंह ने बताया कि घटना के बाद रायपुर—जगदलपुर मार्ग पर जाम लग गया था। बाद में दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को वहां से हटाया गया तथा आवागमन शुरू कराया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।


Similar Post
-
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ प्रदर्शन
पटना, बुधवार, 09 जुलाई 2025। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन प ...
-
कांग्रेस अगर महाराष्ट्र में निकाय चुनाव अकेले लड़ती है तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी: चव्हाण
मुंबई, बुधवार, 09 जुलाई 2025। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री प ...
-
राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में असम में श्रमिकों ने किया प्रदर्शन
गुवाहाटी, बुधवार, 09 जुलाई 2025। केंद्र सरकार की कथित “मजदूर व ...