रश्मिका मंदाना बनीं ‘मैसा’

img

जानीमानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना फिल्म मैसा में काम करती नजर आएंगी। रश्मिका मंदाना देशभर में जबरदस्त फैनबेस एन्जॉय करती हैं, और फैंस बेसब्री से इंतज़ार करते हैं कि वो आगे क्या करने वाली हैं। कल रिलीज़ हुए दिलचस्प पोस्टर के बाद, रश्मिका मंदाना की अगली फिल्म मैसा का ज़ोरदार लॉन्च हुआ। पुष्पा 2 दि रूल के बाद रश्मिका एक और पैन इंडिया फिल्म मैसा के साथ तैयार हैं। अनफॉर्मूला फिल्म्स के बैनर तले बनी मैसा एक ऐसी कहानी लग रही है, जिसमें एक महिला योद्धा की हिम्मत और जज़्बे को दिखाया गया है।

फिल्म का पोस्टर वाकई अब तक कभी न देखा गया लुक देता है, जिसमें रश्मिका मंदाना के चेहरे का तेज और जज़्बा साफ नजर आता है। प्रोडक्शन हाउस ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हौसले में पली।इरादों में अडिग।वो दहाड़ती है। सुनने के लिए नहीं, डराने के लिए। पेश हैं रश्मिकामंदाना अपने सबसे तीखे अवतार में मैसा में। रश्मिका मंदाना इस प्रोजेक्ट को लेकर खुद भी काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। उन्होंने फिल्म का टाइटल और लुक अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक खास कैप्शन लिखा कि मैं हमेशा आपको कुछ नया… कुछ अलग… कुछ रोमांचक देने की कोशिश करती हूं…और ये… ये वैसा ही एक प्रोजेक्ट है…एक ऐसा किरदार जो मैंने पहले कभी नहीं निभाया… एक ऐसी दुनिया जहां मैं पहले कभी नहीं गई…और मेरा ऐसा रूप जिसे मैंने खुद भी अब तक नहीं देखा था…ये गुस्से से भरा है… बहुत दमदार है… और बिलकुल असली है।

मैं थोड़ी घबराई हुई हूं लेकिन बहुत खुश भी हूं। मैं सच में इंतज़ार नहीं कर सकती कि आप सब देखें हम क्या बना रहे हैं…और ये तो बस शुरुआत है। मैसा को लेकर बात करते हुए निर्देशक रविंद्र पुल्ले ने कहा कि मैसा दो साल की मेहनत का नतीजा है। हम चाहते थे कि इस फिल्म की दुनिया, उसका लुक, किरदार और कहानी, हर एक चीज़ बिलकुल सही हो। और अब हम ये कहानी दुनिया को सुनाने के लिये तैयार हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement