संपूर्ण पीडीए समाज ‘इटावा कथावाचन पीडीए अपमान कांड’ के हर पीड़ित के साथ : अखिलेश
लखनऊ, शुक्रवार, 27 जून 2025। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को गैर-ब्राह्मण कथा वाचकों पर कथित हमले को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज संपूर्ण पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज प्रत्येक पीड़ित के साथ अपनी आवाज बुलंद कर रहा है। इटावा जिले के दंदारपुर गांव में 22-23 जून की रात को दो भागवत कथा वाचकों - मुकुट मणि यादव और उनके सहयोगी संत सिंह यादव - को कथित तौर पर ‘‘ऊंची जाति’’ के लोगों द्वारा मुंडन करा दिया गया और अपमानित किया गया, क्योंकि कथा वाचक यादव जाति के हैं।
अखिलेश ने अपने आधिकारिक ‘एक्स' खाते पर एक पोस्ट में इटावा की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ''कुछ गिनती के प्रभुत्ववादी और वर्चस्ववादी लोगों ने तो उस कलाकार को भी नहीं छोड़ा जो अपनी थाप से दुनिया देखता है।'' उन्होंने कहा कि ''उसकी ढोलक छीनकर और उस पर आरोप लगाकर ऐसे नकारात्मक लोगों ने अपने ही समाज की सहानुभूति खो दी है। जो लोग ऐसा करते हैं, वो मानवीय मानकों पर खारिज कर दिये जाने वाले ‘अभारतीय और अमानवीय’ लोग होते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज संपूर्ण पीडीए समाज ‘इटावा कथावाचन पीडीए अपमान कांड’ के हर पीड़ित के साथ अपनी आवाज बुलंद कर रहा है।’’
उन्होंने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की नई परिभाषा देते हुए इसी पोस्ट में कहा, ‘‘पीडीए ‘पीड़ा, दुख और अपमान’ का त्रिदंश झेलने वाले परंपरागत रूप से उपेक्षित और उत्पीड़ित लोगों के बीच आई नई चेतना एवं एकजुटता का सामूहिक, सामाजिक, सामुदायिक ऐलान है।'' सपा प्रमुख ने कहा कि ''भाजपा अपने सेट किये हुए ‘प्लांटेड लोगों’ के उपनाम का दुरुपयोग करके उप्र के पड़ोसी राज्यों से लोगों को लाकर, समाज को बांटने वाली ‘घुसपैठिया राजनीति’ प्रदेश में कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का यह सच प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है।
Similar Post
-
एमसीडी के 12 वार्ड पर उपचुनाव 30 नवंबर को, नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे: दिल्ली राज्य चुनाव आयोग
नई दिल्ली, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 ...
-
आंध्र प्रदेश में दो बसों की आमने-सामने टक्कर, 20 यात्री घायल
चित्तूर (आंध्र प्रदेश), मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। आंध्र प्रदेश र ...
-
प्रशांत किशोर का नाम बिहार, पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों की मतदाता सूची में दर्ज
कोलकाता, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। चुनावी रणनीतिकार से नेता बने ...
