मोरक्को में दूसरे स्थान पर रहे कोचर

माराकेच (मोरक्को), सोमवार, 23 जून 2025। भारतीय गोल्फर करणदीप कोचर ने अंतिम दौर में बोगी मुक्त सात अंडर 65 का स्कोर बनाया, लेकिन वह फिलिपींस के एड्रिक चान से एक स्ट्रोक पीछे रह गए और इस तरह से उन्हें मोरक्को राइजिंग स्टार्स माराकेच में दूसरे स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा। पेशेवर खिलाड़ी के रूप में भारत से बाहर अपनी पहली जीत की तलाश में लगे कोचर ने समानाह गोल्फ क्लब में 70-67-69-65 राउंड के साथ 17 अंडर का स्कोर बनाया, जबकि चान ने अंतिम राउंड में सात अंडर 65 का कार्ड खेला और आखिर में उनका कुल स्कोर 18 अंडर रहा। भारत के अन्य खिलाड़ियों में अजीतेश संधू संयुक्त 13वें, खलिन जोशी संयुक्त 34वें, राहिल गंगजी संयुक्त 43वें, अर्जुन शर्मा संयुक्त 45वें और अमन राज संयुक्त 51वें स्थान पर रहे। कोचर ने पहले, चौथे, नौवें, 10वें, 12वें, 16वें और 17वें होल पर सात बर्डी बनाईं।


Similar Post
-
इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आकर्षण का केंद्र होंगे सुमित अंतिल
बेंगलुरू, गुरुवार, 10 जुलाई 2025। दो बार के पैरालंपिक स्वर्ण पद ...
-
हम आगे भी बड़ी उपलब्धि हासिल करना चाहते हैं: राधा यादव
मैनचेस्टर, गुरुवार, 10 जुलाई 2025। अपनी स्पिन गेंदबाजी से भारत ...
-
भारत ए हॉकी टीम ने आयरलैंड को 6-0 से हराया
आइंडहोवन (नीदरलैंड), गुरुवार, 10 जुलाई 2025। भारत ए पुरुष हॉकी टी ...