महोबा: विस्फोटक भरी वेन और ट्रक की भिडंत, दो की मौत

महोबा, शनिवार, 21 जून 2025। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र में शनिवार को तड़के विस्फोटक से भरी वेन और ट्रक की आमने - सामने हुयी जोरदार भिड़ंत में दो लोगो की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया की कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में सिजहरी और बरा के मध्य हुई। दुर्घटना के वक़्त सीमावर्ती मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के प्रकाश बम्होरी जा रही विस्फोटक से भरी वैन सामने से आ रहे डीसीएम ट्रक से टकरा गयी। यह टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ही गाड़ियों के अगले हिस्से बुरी तरह पिचक गए, जिससे केबिन में फंस जाने से उनके चालकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उनमे सवार दोनों खलासियो समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
गश्त कर रही पुलिस की पीआरवी टीम ने सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंच वाहनों में मौजूद घायलों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया और उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्घटना में मारे गये एक्सप्लोसिव वेन के चालक की पहचान घटहरी निवासी 35 वर्षीय तेज कुमार प्रजापति के रूप में की गयी है जबकि डी सी एम के ड्राइवर की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। घटना के समय एक्सप्लोसिव वेन में भारी मात्रा में विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट, जिलेटीन छड़े, बारूदी बत्तियां आदि रखा था।
ट्रक से टक्कर में विस्फोटक में धमाका न होने से एक बड़ी घटना टल जाने की बात कही जा रही है। आशंका जतायी जा रही है कि यह विस्फोटक कथित विस्फोटक माफिया द्वारा आनन -फ़ानन में दूसरे ट्रक में भरकर वैध प्रपत्रों के बगैर तस्करी करके लाये जायी जा रही है। पुलिस मामले की जांच करते हुये विस्फोटक की बरामदगी का प्रयास कर रही है। अपर एस पी वंदना सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों कों कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम कों भेजा है और घटना के कारणों की जांच में जुटी है। प्रथमदृष्टया गाड़ी चालकों की झपकी लग जाने से यह हादसा होने की आशंका जताई जा रही है।


Similar Post
-
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ प्रदर्शन
पटना, बुधवार, 09 जुलाई 2025। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन प ...
-
कांग्रेस अगर महाराष्ट्र में निकाय चुनाव अकेले लड़ती है तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी: चव्हाण
मुंबई, बुधवार, 09 जुलाई 2025। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री प ...
-
राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में असम में श्रमिकों ने किया प्रदर्शन
गुवाहाटी, बुधवार, 09 जुलाई 2025। केंद्र सरकार की कथित “मजदूर व ...