NEET UG 2025: जोधपुर के अविनाश प्रजापत ने हासिल की AIR 575 रैंक

img

  • आकाश  के 6 अन्य छात्र भी टॉप स्कोरर्स में शामिल

जोधपुर, सोमवार, 16 जून 2025। भारत में टेस्ट प्रिपरेटरी सेवाओं की अग्रणी संस्था आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL)ने गर्वपूर्वक घोषणा की है कि NEET UG 2025की कठिन प्रतिस्पर्धा में जोधपुर शाखा के 48 छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप स्कोरर्स में स्थान प्राप्त किया है। यह असाधारण सफलता छात्रों की प्रतिबद्धता, शैक्षणिक अनुशासन और AESL द्वारा प्रदान किए गए विश्वस्तरीय कोचिंग और मार्गदर्शन का प्रतिफल है। इस परीक्षा के परिणाम कल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा घोषित किए गए।

प्रमुख सफल छात्रों में शामिल हैं:

  • अविनाश प्रजापत – AIR 575
  • मेहुल दहिया – AIR 1087
  • मोहम्मद उमर शेरानी – AIR 2206
  • युवराज सिंह राठौर – AIR 4141
  • विशाल उपाध्याय – AIR 4359
  • उत्कर्ष तिवारी– AIR 4420
  • जय मित्तल– AIR 4423
    सहित अन्य छात्र जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

ये सभी छात्र AESL के क्लासरूम प्रोग्राम में नामांकित थे, जिसे विशेष रूप से NEET जैसी विश्व की सबसे चुनौतीपूर्ण मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय AESL द्वारा दी गई मज़बूत अकादमिक नींव, वैचारिक स्पष्टता और निरंतर व अनुशासित अध्ययन पद्धति को दिया।

छात्रों ने साझा किया:“हम आकाश के प्रति अत्यंत आभारी हैं, जिन्होंने इस संपूर्ण यात्रा में हमारा मार्गदर्शन किया। संरचित स्टडी मटेरियल, विशेषज्ञ शिक्षण और व्यक्तिगत मार्गदर्शन ने हमें जटिल विषयों को कम समय में अच्छी तरह समझने में मदद की। AESL के बिना यह सफलता संभव नहीं थी।”

AESL के क्षेत्रीय निदेशक श्री अखिलेश दीक्षित ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा:“NEET UG 2025 में हमारे छात्रों की शानदार उपलब्धि पर हमें अत्यधिक गर्व है। देशभर के छात्रों की भागीदारी वाले इस परीक्षा में इतने उच्च अंक प्राप्त करना कोई आसान कार्य नहीं है। ये परिणाम न केवल छात्रों की मेहनत और लगन का प्रमाण हैं, बल्कि उनके माता-पिता के सहयोग और हमारी शिक्षकीय टीम की निष्ठा को भी दर्शाते हैं। हम इन विद्यार्थियों को उनके मेडिकल करियर में निरंतर सफलता की शुभकामनाएं देते हैं।”

NEETएक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसेनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। यह परीक्षा भारत मेंएमबीबीएस (MBBS), बीडीएस (BDS), और आयुष (BAMS, BUMS, BHMS आदि)पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तथा विदेशों में प्रारंभिक चिकित्सा योग्यता प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए आयोजित की जाती है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement