व्यक्ति के जीवन में गुरु का अहम स्थान - संसदीय कार्य मंत्री

img

  • संसदीय कार्य मंत्री ने शिकारपुरा में श्री राजेश्वर भगवान के किए दर्शन
  • गुरु वन्दन कार्यक्रम के तहत संतों का किया सम्मान

जयपुर, गुरुवार, 10 जुलाई 2025। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर गुरु वंदन कार्यक्रम के तहत शिकारपुरा धाम स्थित श्री राजेश्वर भगवान मंदिर, फतेह गिरी जी की भाकरी मोगड़ा में फतेह गिरी जी की महाराज की समाधि और रतनगिरी जी महाराज की समाधि के  दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

संतों से लिया आशीर्वाद

संसदीय कार्य मंत्री ने शिकारपुरा धाम के संत श्री दयाराम जी महाराज, मोगड़ा भाकरी के महंत रघुवीर गिरी जी, सैनाचार्य स्वामी अचलानन्दगिरी जी महाराज एवं बड़ा रामद्वारा के श्री रामप्रसाद जी महाराज को राजस्थान सरकार के गुरुवंदन कार्यक्रम के तहत शॉल, श्रीफल एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा का गुरुवंदन प्रशस्ति पत्र भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

गुरु के बिना जीवन अधूरा—

पटेल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में गुरु का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान होता है। उन्होंने कहा गुरु ही वह मार्गदर्शक होते हैं जो हमें अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के उजाले की ओर ले जाते हैं। 

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा गुरु न केवल शिक्षा देते हैं बल्कि जीवन में सही मूल्य, नैतिकता और अनुशासन सिखाते हैं।उन्होंने कहा कि गुरु के बिना जीवन अधूरा होता है, गुरु हमें जीवन जीने के लिए आत्मविश्वास और प्रेरणा देते हैं। पटेल ने सभी से आह्वान करते हुए कहा हमें अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज और देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर देवस्थान विभाग के विभिन्न अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement