गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर राजस्व मंत्री ने लिया संतों का आशीर्वाद

img

जयपुर, गुरुवार, 10 जुलाई 2025। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री हेमंत मीणा ने प्रतापगढ़ जिले के सिंगपुरिया बालाजी मंदिर पहुंचकर वहां के पूज्य महंत आत्मानंद जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। देवस्थान विभाग द्वारा आयोजित विशेष समारोह में उन्होंने महंत श्री का शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया तथा पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने प्रदेश मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा इस पर्व पर भेजे गए संदेश जिसमें गुरु के महत्व, भारतीय संस्कृति में उनके आदर्श स्थान और जीवन निर्माण में उनकी भूमिका को रेखांकित किया गया था को उपस्थित श्रद्धालुओं के समक्ष पढ़कर सुनाया। 

मंत्री श्री मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु का सम्मान करना हमारी सनातन परंपरा का मूल स्तंभ है। संत न केवल समाज को आध्यात्मिक दिशा देता है, बल्कि नैतिक मूल्यों और संस्कृति के संरक्षण में भी महती भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि भारत की ज्ञान परंपरा में गुरु न केवल शिक्षा के प्रदाता हैं, बल्कि वे जीवन के मार्गदर्शक, राष्ट्र निर्माण के सूत्रधार और चरित्र निर्माण के प्रेरणा स्रोत भी हैं। मीणा ने कहा कि वर्तमान समय में जब कई युवा दिशाभ्रमित हो रहे है, ऐसे में संतों का सान्निध्य उन्हें सही दिशा दिखाने का कार्य करता है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार संतों, साधु-संत समाज और धार्मिक स्थलों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रतिबद्ध है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement