जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में ट्रक और जीप के टकराने से दुल्हन सहित पांच लोगों की मौत
जयपुर, बुधवार, 11 जून 2025। राजस्थान में जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के रायसर थाना इलाके में बुधवार सुबह ट्रक और जीप के टकरा जाने से दुल्हन सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार ये लोग मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी लौट रहे थे कि सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 148 पर क्षेत्र के भटकाबास गांव के पास उनकी जीप सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि जीप के परखच्चे उड़ गये और लोग उसमें फंस गए जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया लेकिन चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक ने बाद में दम तोड़ दिया। हादसे में घायल दूल्हा सहित करीब आधा दर्जन लागों को निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी निवासी एवं दूल्हा विक्रम मीणा एवं अन्य बाराती मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में मंडोली से दुल्हन लेकर झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी लौट रहे थे। हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जयपुर में दौसा-मनोहरपुर हाइवे पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में जनहानि का समाचार अत्यंत दुखद है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायल नागरिकों का त्वरित चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
Similar Post
-
भारत और चीन की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर चर्चा की
नई दिल्ली, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। भारत और चीन की सेनाओं ने पूर् ...
-
झारखंड में पीपीपी के तहत चार नए मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र की मंजूरी
रांची, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। झारखंड सरकार को राज्य में सार्व ...
-
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चार नवंबर से शुरू होगी एसआईआर की प्रक्रिया
पुडुचेरी, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेर ...
