दो दिन में 54 करोड़ पर पहुँची हाउसफुल 5
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की फिल्म हाउसफुल 5 को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत मिली है। ईद के मौके पर रिलीज हुई इस मल्टीस्टारर कॉमेडी ने दो दिनों में ही ₹54 करोड़ की कमाई कर ली है। यह फिल्म न सिर्फ दर्शकों को हंसा रही है, बल्कि अक्षय कुमार के करियर को भी नई दिशा देती दिख रही है। ईद के मौके पर रिलीज हुई 'हाउसफुल 5' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की और दूसरे दिन भी कमाई के नए झंडे गाड़ दिए। अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख जैसे स्टार्स से सजी यह फिल्म दर्शकों को खूब लुभा रही है। क्रिटिक्स की पॉजिटिव रिव्यू और छुट्टी के माहौल का फायदा फिल्म को मिला है।
6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'हाउसफुल 5' ने पहले ही दिन ₹24 करोड़ की कमाई कर 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की थी। अब ईद के दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस तरह दो दिनों में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹54 करोड़ तक पहुंच चुका है। फिल्म की लोकप्रियता का ग्राफ ऊपर चढ़ता दिख रहा है। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार यह आंकड़ा अभी शुरुआती है, और रविवार को इसके और भी ऊंचे स्तर पर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। कॉमेडी और स्टार पावर का तगड़ा मिश्रण दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रहा है।
Similar Post
-
500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘धुरंधर’
बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने भारतीय बाजार में 16 ...
-
अनुपम खेर ने करीना कपूर के साथ साझा की यादें, बताया 'बेहतरीन अभिनेत्री'
अभिनेता अनुपम खेर ने विमान में अभिनेत्री करीना कपूर खान से हुई मुला ...
