अंजनी माता का किरदार बेहद भावनात्मक अनुभव: सायली सालुंखे
अभिनेत्री सायली सालुंखे का कहना है कि सोनी सब के शो वीर हनुमान में अंजनी माता का किरदार निभाना उनके लिये बेहद भावनात्मक अनुभव रहा है। सोनी सब का पौराणिक शो ‘वीर हनुमान ’ अपनी भावनात्मक गहराई और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से दर्शकों का दिल जीत रहा है। इस शो में आन तिवारी बाल हनुमान की भूमिका में, सायली सालुंखे अंजनी माता के रूप में, आरव चौधरी केसरी की भूमिका में और माहिर पांधी बाली एवं सुग्रीव के दोहरे किरदार में नजर आ रहे हैं।
आगामी एपिसोड्स में दर्शक एक बेहद भावुक और शक्ति से भरपूर मोड़ देखेंगे, जब भगवान हनुमान अपने आराध्य प्रभु श्रीराम की खोज में अयोध्या की यात्रा पर निकल पड़ते हैं। अपनी माँ अंजनी माता को हमेशा के लिए किष्किंधा छोडऩे से रोकने के उद्देश्य से वे भक्ति और प्रेम से प्रेरित होकर यह दिव्य यात्रा शुरू करते हैं। लेकिन जैसे-जैसे समय निकलता जा रहा है और भाग्य अपना रूप बदल रहा है, सवाल यह है क्या हनुमान समय रहते प्रभु श्रीराम तक पहुँच पाएंगे? या फिर इस भक्ति मार्ग पर कोई और भी गहरा और अनदेखा मोड़ उनका इंतज़ार कर रहा है। शो में अंजनी माता की भूमिका निभा रही सायली सालुंखे ने कहा कि अंजनी माता का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद भावनात्मक अनुभव रहा है।
एक माँ के रूप में, वह अपराधबोध और प्रेम के बीच जूझ रही हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी उपस्थिति ही किष्किंधा में अशांति का कारण है। अपने पुत्र भगवान हनुमान, से दूर होने का निर्णय न केवल पीड़ादायक है, बल्कि आत्मा को झकझोर देने वाला है। यह दृश्य एक मां के बलिदान की गहराई को दर्शाता है। कैसे एक स्त्री अपने बच्चे की रक्षा के लिए अपने दिल को तोडऩे तक को तैयार हो जाती है। एक कलाकार के रूप में मैंने अंजनी की चुप्पी, उसकी शक्ति और उसके भीतर के तूफान को पूरी तरह महसूस किया। यह एक याद दिलाने वाला पल है कि कभी-कभी सच्चे प्रेम की सबसे बड़ी अभिव्यक्ति, छोड़ देना भी होती है। ‘वीर हनुमान’, सोमवार से शनिवार, शाम 7:30 बजे सोनी सब पर प्रसारित होता है।
Similar Post
-
500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘धुरंधर’
बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने भारतीय बाजार में 16 ...
-
अनुपम खेर ने करीना कपूर के साथ साझा की यादें, बताया 'बेहतरीन अभिनेत्री'
अभिनेता अनुपम खेर ने विमान में अभिनेत्री करीना कपूर खान से हुई मुला ...
