सीमेंट से भरा ट्राला वैन पर पलटा, नौ की मौत दो घायल

img

झाबुआ, बुधवार, 05 जून 2025। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र में सीमेंट से भरा एक ट्राला अनियंत्रित होकर वैन पर पलट गया, जिससे वैन सवार 11 लोगों में 09 की मौत हो गयी, जबकि दो घायल हो गए। घायलों को समीप के अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल देर रात्रि राजस्थान से सीमेंट लेकर आ रहा ट्राला (ट्रक) जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर एक वैन के ऊपर पलट गया। दुर्घटना में वैन चकनाचूर हो गयी। हादसे में वैन सवार 11 लोगों में 09 की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को समीप के अस्पताल ले जाया गया, जहां के एक को गंभीर हालत में गुजराज के दाहोद ले जाया गया है। वैन सवार सभी लोग मेघनगर के निवासी हैं, जो एक शादी समारोह से लौट रहे थे। मृतकों में छह महिलाए और तीन पुरुष शामिल हैं, जिनकी पहचान मुकेश खपेड़ (40) अकली परमार (35), विनोद खपेड़ (16), कुमारी पायल (12), मडीबाई बामनिया (38), विजय (14), कुमारी कान्ता (14), रागनी बामनिया (09), शवलीबाई खपेड़ (35) के रूप में हुयी है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement