माधव मिश्रा का किरदार दिल के बेहद करीब- त्रिपाठी

img

 

बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता पंकज त्रिपाठी का कहना है कि क्रिमिनल जस्टिस फ्रेंचाइजी में उनका निभाया माधव मिश्रा का किरदार उनके दिल के बेहद करीब है। पंकज त्रिपाठी एक बार फिर से जियोहॉटस्टार की सीरीज क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर में प्यारे वकील माधव मिश्रा की भूमिका में लौटे हैं। यह सीजन, जिसे रोहन सिप्पी ने निर्देशित किया है और अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट द्वारा बीबीसी स्टूडियोज इंडिया के सहयोग से निर्मित किया गया है, 29 मई से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है। इस सीजन में मोहम्मद ज़ीशान अयूब, सुरवीन चावला, आशा नेगी, खुशबू अत्रे, बर्खा सिंह, आत्म प्रकाश मिश्रा के साथ-साथ मीता वशिष्ठ और श्वेता बासु प्रसाद जैसी प्रतिभाशाली कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।

पंकज त्रिपाठी के लिए अभिनय केवल एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक आत्मिक जुड़ाव रहा है। वर्षों में उन्होंने कई किरदारों को गहराई और सच्चाई से निभाया है, लेकिन क्रिमिनल जस्टिस का माधव मिश्रा ऐसा किरदार है जो उनके दिल के बेहद करीब रहा है। पंकज त्रिपाठी ने कहा,माधव मिश्रा मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि कई मायनों में उसकी यात्रा मेरी अपनी यात्रा से मेल खाती है। हम दोनों बिहार की सादगी से आए, मुंबई बड़े सपनों के साथ पहुंचे, छोटे रोल्स या केसों से शुरुआत की और मेहनत व लगन से अपनी जगह बनाई।

यही समानता माधव को निभाना मेरे लिए स्वाभाविक बना देती है, जैसे हर बार उसके किरदार में उतरना मेरी ही कहानी का हिस्सा बन जाता है। पंकज त्रिपाठी ने कहा कि क्रिमिनल जस्टिस एक दिलचस्प लीगल ड्रामा है जो कोर्टरूम की जटिलताओं और कानून के मानवीय पक्ष को गहराई से दिखाता है। आमतौर पर कानूनी कहानियों में हास्य की गुंजाइश कम होती है, लेकिन माधव मिश्रा की शख्सियत में जो सहज, परिस्थितिजन्य हास्य है, वह दर्शकों को जोड़े रखता है, भारी पलों को हल्का करता है और कहानी को भावनात्मक रूप से और भी गहरा व दिल से जोडऩे वाला बना देता है। क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर, जियोहॉटस्टार पर हर गुरुवार को नए एपिसोड के साथ स्ट्रीम होगा।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement