आर्यन कुमार की डेब्यू फिल्म नफऱतें का पोस्टर रिलीज़

img

अभिनेता आर्यन कुमार की डेब्यू फिल्म नफऱतें का पोस्टर रिलीज़ हो गया है। फिल्म नफरतें के पोस्टर में आर्यन कुमार एक बेहद तीखे और रौबदार लुक में नजऱ आ रहे हैं । कैमरे की तरफ उनकी उभरी हुई पीठ, मुंह में सुलगती सिगरेट, और फ्रेम के आग जैसे रंगों में उभरता ग़ुस्सा ,सब मिलकर एक ज़बरदस्त प्रभाव छोड़ते हैं। टैगलाइन नफऱत की राख से, मोहब्बत उठती है। फिल्म के दिल में छिपे भावनात्मक संघर्ष की झलक देती है। फिल्म नफऱतें से आर्यन कुमार बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं और उनके इस प्रभावशाली लुक ने पहले ही फैन्स और सिनेप्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। फिल्म में आर्यन के अपोज़िट तनिष्क तिवारी नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन जॉय भट्टाचार्य और उनकी टीम ने किया है, जबकि निर्माण महेंद्र धारीवाल ने किया है ।इस फिल्म का संगीत संजीव चतुर्वेदी ने दिया है और पूरी टीम इस प्रोजेक्ट को एक यादगार सिनेमाई अनुभव बनाने की दिशा में काम कर रही है। ‘नफऱतें’ इस गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement