असम में 11.5 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त, चार लोग गिरफ्तार
गुवाहाटी, रविवार, 25 मई 2025। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि राज्य के दो जिलों से 11.5 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं और चार मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। शर्मा ने शनिवार रात को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि असम पुलिस ने कार्बी आंगलोंग और कछार जिलों में दो अभियानों के जरिए मादक पदार्थों के कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने कहा, ‘कार्बी आंगलोंग पुलिस ने खटखटी चेकपोस्ट पर एक वाहन को रोका और पांच करोड़ रुपये की कीमत की 4.899 किलोग्राम मॉर्फिन जब्त की तथा एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।’ शर्मा ने बताया कि दूसरी कार्रवाई में कछार में जिला पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने छह करोड़ रुपये से अधिक की कीमत की 1.2 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। मुख्यमंत्री ने कहा, “कछार पुलिस और एसटीएफ ने सोनाबाड़ीघाट में एक वाहन को रोका और साढ़े छह रुपये की कीमत की 1.239 किलोग्राम हेरोइन जब्त की तथा तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।”
Similar Post
-
पश्चिम बंगाल: कोलकाता में राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा में आग लगी
कोलकाता, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। कोलकाता में गरियाहाट रोड पर स ...
-
दिल्ली के एक्यूआई में थोड़ा सुधार हुआ, लेकिन वायु गुणवत्ता अब भी ‘खराब’
नई दिल्ली, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। दिल्ली की वायु गुणवत्ता में ...
-
एमसीडी के 12 वार्ड पर उपचुनाव 30 नवंबर को, नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे: दिल्ली राज्य चुनाव आयोग
नई दिल्ली, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 ...
