जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने खीर भवानी मंदिर के दर्शन किये

श्रीनगर, मंगलवार, 20 मई 2025। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को गांदरबल जिले में प्रतिष्ठित खीर भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। खीर भवानी मेला, कश्मीरी पंडितों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है। इस वर्ष जून के पहले सप्ताह में इस मेला को आयोजित किये जाने की संभावना है। देश के सभी हिस्सों से कश्मीरी पंडित रागन्या देवी के मंदिर (खीर भवानी मंदिर) में इकट्ठा होते हैं।
अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘गांदरबल के बाकुरा में जलापूर्ति योजना का उद्घाटन करते हुए खुशी हो रही है। यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जो 4,000 से अधिक लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करेगी। इस महत्वपूर्ण अवसर पर माननीय मंत्री सकीना इटू, जावेद अहमद राणा, और सलाहकार नासिर सोगामी भी मौजूद थे। यह सभी के लिए बुनियादी सुविधाओं और जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’
उन्होंने गांदरबल के पांडच में एक वृद्धाश्रम का भी उद्घाटन किया और इसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए सम्मान और देखभाल सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। अब्दुल्ला ने सफापोरा स्थित सरकारी इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी कॉलेज में विज्ञान खंड की आधारशिला भी रखी। उन्होंने कहा, ‘प्रौद्योगिकी आधुनिक उद्यमिता की रीढ़ है, हमारे युवाओं को भविष्य का नेतृत्व करने के लिए सक्षम होना जरूरी है।’


Similar Post
-
कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 36 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था सिक्किम पहुंचा
गंगटोक, सोमवार, 16 जून 2025। कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 36 तीर् ...
-
अहमदाबाद विमान दुर्घटना: पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी का शव परिजनों को सौंपा गया
अहमदाबाद, सोमवार, 16 जून 2025। अहमदाबाद में पिछले सप्ताह एअर इं ...
-
कोलकाता के खिदिरपुर बाजार में आग लगी, कोई हताहत नहीं
कोलकाता, सोमवार, 16 जून 2025। दक्षिण-पश्चिम कोलकाता के भीड़भाड़ ...