सोनी सब के शो पुष्पा इम्पॉसिबल में हुई गौरव चोपड़ा की एंट्री, निभाएंगे प्रोफेसर का रोल

img

सोनी सब के लोकप्रिय शो पुष्पा इम्पॉसिबल में अभिनेता गौरव चोपड़ा की एंट्री होगी। पुष्पा इम्पॉसिबल में एक नया और दिलचस्प मोड़ आने वाला है। दर्शकों को जल्द ही गौरव चोपड़ा के रूप में एक दमदार एंट्री देखने को मिलेगी।    गौरव इस शो में प्रोफेसर राजवीर शास्त्री का किरदार निभाते नजर आएंगे, जो कभी एक प्रतिभाशाली और चर्चित वकील हुआ करते थे, लेकिन अब जीवन से निराश और तल्ख स्वभाव वाले शिक्षक बन चुके हैं। गौरव चोपड़ा ने कहा, जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी, तो राजवीर की जटिलता ने मुझे बहुत आकर्षित किया। वह एक ऐसा इंसान है जो बेहद प्रतिभाशाली है, लेकिन अंदर से टूटा हुआ भी। वह तेज़ दिमाग वाला है, लेकिन बहुत कड़वा भी और इन सबके बावजूद, पूरी तरह से इंसान है। उसकी यात्रा दर्दनाक जरूर है, लेकिन बहुत सच्ची लगती है। हम सभी के अंदर कुछ ज़ख्म होते हैं, कुछ जो दिखते हैं और कुछ जो छुपे रहते हैं। एक अभिनेता के तौर पर मैं ऐसे किरदारों के लिए जीता हूं जो मुझे चुनौती दें, जहां मुझे भावनाओं की परतें खोलनी पड़ें। 

गौरव चोपड़ा ने कहा, राजवीर शास्त्री ऐसा ही एक किरदार है और जो बात इस अनुभव को और भी खास बनाती है, वो है करुणा पांडे के साथ काम करना। पुष्पा के किरदार में उनकी सादगी, गहराई और सच्चाई हर सीन को जीवंत बना देती है। मैं शो के निर्माताओं का आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा कर इतना दमदार रोल सौंपा। मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्साहित हूं। ये एक भावनात्मक सफर होने वाला है। ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’, हर सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, सिर्फ सोनी सब पर प्रसारित होता है। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement