तमिलनाडु में अगले सप्ताह प्रमुख जलाशयों पर ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित किए जाएंगे: सरकार

img

चेन्नई, रविवार, 11 मई 2025। तमिलनाडु सरकार ने रविवार को कहा कि राज्य में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में आपात स्थिति से निपटने की तैयारी जांचने के लिए नागरिक सुरक्षा ‘मॉक ड्रिल’ का आयोजन अगले सप्ताह भी जारी रहेगा और यह अभ्यासराज्य के प्रमुख जलाशयों पर आयोजित की जाएगी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) के परामर्श पर ये अभ्यास सात मई से तमिलनाडु के प्रमुख प्रतिष्ठानों जैसे बंदरगाह, परमाणु ऊर्जा स्टेशन, हवाई अड्डे और ताप विद्युत संयंत्रों में पहले ही कराए जा चुके हैं।

शनिवार को तूतीकोरिन जिले के वीओ चिदंबरनार बंदरगाह और तूतीकोरिन ताप विद्युत ऊर्जा स्टेशन पर आयोजित नागरिक सुरक्षा ‘मॉक ड्रिल’ का आयोजन किया गया, जिसमें युद्ध जैसी स्थिति में किसी हवाई हमले से बचने का अभ्यास किया गया। इस दौरान सुरक्षा, सुरक्षित निकासी और प्राथमिक उपचार का भी अभ्यास किया गया। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘तमिलनाडु के जल संसाधन विभाग के प्रमुख जलाशयों पर अगले सप्ताह नागरिक सुरक्षा ‘मॉक ड्रिल’ जारी रहेगी। संबंधित अधिकारी पहले बातचीत करेंगे और सप्ताह के दूसरे भाग में जिलाधिकारियों/ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के आयुक्त द्वारा चयनित क्षेत्रों में नागरिक सुरक्षा ‘मॉक ड्रिल’ कराई जाएगी।’

विज्ञप्ति के अनुसार, इस ‘मॉक ड्रिल’ का उद्देश्य आपात स्थिति में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में तैयारियों की जांच करना है। अन्य सभी स्थानों पर सामान्य रूप से कामकाज होता रहेगा और लोगों को इस ड्रिल को लेकर घबराने या आशंकित होने की कोई आवश्यकता नहीं है। यह ड्रिल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि में कराई जा रही है। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने बुधवार को पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की थी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement