दिल्ली सरकार की नीतियों से व्यापारियों में डर का माहौल:‘आप’
नई दिल्ली, मंगलवार, 06 मई 2025। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली सरकार पर बाजारों को हस्तांतरित करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि इससे बड़े-बड़े बाजारों के व्यापारियों में डर का माहौल है। 'आप' के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने आज यहां कहा कि हाल ही में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था कि दिल्ली के बड़े-बड़े बाजार बहुत ज्यादा भीड़भाड़ वाले बन गए हैं, इसीलिए दिल्ली सरकार यह रणनीति बना रही है, कि इन बाजारों को यहां से कहीं और स्थानांतरित कर दिया जाए। श्री भारद्वाज ने कहा कि जब से दिल्ली की मुख्यमंत्री ने यह एलान किया है, तब से दिल्ली के बड़े-बड़े बाजारों के व्यापारियों में डर समाया है और हड़कंप मचा हुआ है, कि आखिर दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकार दिल्ली के व्यापारियों के साथ कौन-सा षड्यंत्र रचने जा रही है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के बड़े-बड़े बाजार दिल्ली की धरोहर हैं। इन बाजारों में जो व्यापारी बैठे हुए हैं, इनकी दुकान, इनका व्यापार दादा, परदादा के जमाने से चला आ रहा है। यह बाजार इन व्यापारियों के लिए मात्र व्यापार का साधन नहीं है, बल्कि इनके बुजुर्गों की निशानियां इन बाजारों से जुड़ी हैं। कोई भी दिल्ली का व्यापारी दिल्ली के बाजारों को छोड़कर दूसरे राज्य में नहीं जाना चाहता। उन्होंने कहा कि इन बाजारों का नवीनीकरण किया जा सकता है, व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जा सकता है, परंतु दिल्ली सरकार बाजारों में व्यवस्थाओं को सुधारने के बजाय इन बाजारों को दिल्ली से बाहर स्थानांतरित करके दिल्ली को और दिल्ली के व्यापारियों को बर्बाद करना चाहती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को दिल्ली के व्यापारियों और दिल्ली के बाजारों के बारे में कोई ज्ञान नहीं है। उन्होंने कहा, 'हम दिल्ली के व्यापारियों के साथ खड़े हैं और भाजपा की दिल्ली सरकार के इस फैसले का पुरजोर विरोध करते हैं।
Similar Post
-
मालगाड़ी के डिब्बे मे बरेली जंक्शन के पास लगी आग
बरेली (उप्र), शनिवार, 15 नवंबर 2025। दिल्ली से असम जा रही मालगाड़ ...
-
जम्मू-कश्मीर के सांबा में मोर्टार का गोला मिला
जम्मू, शनिवार, 15 नवंबर 2025। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में शनि ...
-
कोलकाता में इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में भीषण आग लगी
कोलकाता, शनिवार, 15 नवंबर 2025। कोलकाता के मध्य भाग में स्थित इज ...
