बाजवा के “पंजाब में 50 बम” बयान पर मान की चुनौती

img

चंडीगढ़, रविवार, 13 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को नेता प्रतिपक्ष परताप सिंह बाजवा के कथित बयान कि 'पंजाब में 50 बम लाए जा चुके हैं, जिनमें से 18 फट चुके हैं, 32 बाकी हैं', को साबित करने की चुनौती दी। मान ने एक वीडियो बयान में कहा कि श्री बाजवा, जो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं, ऐसा गैरजिम्मेदाराना बयान कैसे दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य या केन्द्रीय एजंसियों के पास भी इस तरह की कोई जानकारी नहीं है तो क्या श्री बाजवा के पास जानकारी क्या सीधे पाकिस्तान से आई है? उन्हें और उनकी पार्टी काँग्रेस को भी बताना चाहिए कि उनकी जानकारी का स्रोत क्या है? मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यदि श्री बाजवा के बयान का उद्देश्य केवल दहशत फैलाना है तो उनके खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच, पंजाब के कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्री बाजवा के चंडीगढ़ स्थित आवास पर उनसे पूछताछ करने पहुँचने की खबर है। पुलिस के अनुसार श्री बाजवा ने एक चैनल को साक्षात्कार में ऐसा बयान दिया था कि 50 हथगोले पंजाब में आ चुके हैं और उनमें से 18 फट चुके हैं और 32 बाकी हैं चूंकि यह बेहद संवेदनशील जानकारी है इसलिए पुलिस द्वारा इसके स्रोत का पता लगाना जरूरी है और इसलिए पुलिस श्री बाजवा से पूछताछ करने पहुंची। 

उधर, नेता प्रतिपक्ष परताप सिंह बाजवा ने पुलिस की पूछताछ के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि वह अपने स्रोत की जानकारी नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि वह पंजाब में मंत्री रह चुके हैं और उनके प्रदेश की भी और केन्द्रीय खुफिया एजंसियों व विदेश मंत्रालय में भी स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि उनके स्रोत ने उन्हें फोन कर कहा था कि पंजाब में माहौल बेहद संवेदनशील बनता जा रहा है, सावधान रहें क्योंकि उनका परिवार भी आतंकवादी हमलों की जद में आ चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है।

बाजवा ने दावा किया कि पुलिस पूछताछ में उन्होंने पूरा सहयोग किया लेकिन स्रोत नहीं बताया, न बताएंगे। उन्होंने कहा कि स्रोत का खुलासा कोई भी नहीं करता है और वह एक जिम्मेदार, संवैधानिक पद पर हैं। वह तो सरकार की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। इत्तला करके भी उन्होंने मदद ही की है। पुलिस से सहयोग न करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री मान पर 'कुम्भकर्णी नींद' से जागने और पंजाब में बेकाबू हो रहे हालात को संभालने की नसीहत दी। उल्लेखनीय है कि पंजाब में पिछले दिनों लगातार हथगोले फेंकने की वारदातें हुई हैं जिनमें आखरी मामला हाल में पूर्व मंत्री व भारतीय जनता पार्टी नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित आवास के बाहर धमाके का है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement