मुझे नहीं पता कि आज के दौर के फुटबॉल में कहा फिट बैठता: ओवेन

img

मुंबई, रविवार, 06 अप्रैल 2025। इंग्लैंड और रीयाल मैड्रिड के पूर्व फॉरवर्ड माइकल ओवेन का मानना है कि फुटबॉल का खेल तेजी से विकसित हो रहा है और टीमें इन दिनों दो स्ट्राइकरों का उपयोग करने से बचती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह आधुनिक दौर के खेल में कैसे फिट होंगे। ओवेन कई अन्य अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार जैसे लुइस फिगो, कार्ल्स पुयोल, रिवाल्डो, जावी के साथ मुंबई में हैं। इनके सब के अलावा कुछ और पूर्व दिग्गज रीयाल मैड्रिड और एफसी बार्सीलोना के खिलाड़ियों के बीच ‘लीजेंड्स फेसऑफ’ मैच में भाग लेंगे। ओवेन ने रविवार को यहां मैच से पहले कहा, ‘‘ यह खेल निश्चित रूप से बदल गया है। जब मैं बड़ा हो रहा था और जब मैं पेशेवर फुटबॉल खेलता था तब लगभग हर टीम के पास दो स्ट्राइकर होते थे। अब शायद ही कोई ऐसा करता हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अब ज्यादातर टीमों में दो स्ट्राइकर नहीं होते है। उनकी भूमिका बदल गयी है। मुझे नहीं पता कि मेरे जैसा खिलाड़ी आज के दौर में टीम में किस भूमिका में होता।’’ पुर्तगाल और रियाल मैड्रिड के दिग्गज फिगो ने कहा कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो 2026 विश्व कप में देश के लिए खेलेंगे या नहीं यह जानने के लिए अभी इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि क्रिस्टियानो की सोच क्या है, वह कब तक खेलना जारी रखना चाहता है। वह पुर्तगाल के लिए कब तक खेलेगा। ऐसे कई सवाल हैं जिनका मैं अभी जवाब नहीं दे सकता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें थोड़ा इंतजार करना होगा और पहले देखना होगा कि टीम किस तरह से क्वालीफाई करती है और कौन से खिलाड़ी खेलने के लिए फिट हैं।’’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement