यूपी में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी ईद

img

लखनऊ, सोमवार, 31 मार्च 2025। राजधानी लखनऊ समेत समूचे उत्तर प्रदेश में ईद उल फित्र का त्योहार सोमवार को कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहाें में नमाज अदा कर मुल्क की तरक्की और अमन चैन की दुआ की गयी। लखनऊ में ऐशबाग ईदगाह में सुबह 10 बजे ईद की नमाज़ अदा की गयी जबकि आसिफी मस्जिद बड़ा इमामबाड़ा में सुबह 11 बजे और टीले वाली मस्जिद में सुबह नौ बजे हजारों लोगों ने ईद की नमाज़ अदा की। ऐशबाग ईदगाह में महिलाओं ने भी नमाज पढ़ी। इस मौके पर विशेष प्रबंध किये गये थे। ईद और नवरात्र को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। ईद की नमाज सकुशल संपन्न कराने के लिये पुलिस ने विशेष इंतजाम किये थे। धार्मिक स्थलों और आसपास के क्षेत्रों में शरारती तत्वों पर निगाह रखने के लिये सीसीटीवी व ड्रोन की मदद ली गयी।

रामपुर में ईद पर बेहतरीन इंतजाम से खुश सपा सांसद सांसद मोहिबुल्ला नदवी ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा ''बहुत अच्छा इंतजाम, अफसरों का तहे दिल से शुक्रिया।'' सहारनपुर में शांतिपूर्ण तरीके से ईद की नमाज अदा हुई। ईदगाह में नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। नमाजियों को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं। इस दौरान शहर में सौहार्द और शांति का माहौल बना रहा।

संभल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच मुख्य ईदगाह पर हजारों लोगों ने ईद की नमाज अदा की और देश में भाईचारे और अमन चैन की दुआ की। सपा सांसद जिया उर्र रहमान बर्क ने भी नमाज पढ़ी। इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत बड़ी तादाद में पुलिस बल मौजूद रहा। कौशांबी जिले में कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच ईद उल फितर की नमाज शांतिपूर्वक भाईचारे के माहौल में संपन्न हो गई। लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव और जिलाधिकारी मधुसूदन हहुल्गी ने इस दौरान सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिये संवेदनशील स्थानों पर लगातार ड्रोन के माध्यम से निगरानी की गई।

प्रतापगढ़ जिले में ईद उल फितर का त्यौहार कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से हर्ष एवं उल्लास के साथ सम्पन्न हो गया। बड़ी संख्या में नमाजियो ने ईदगाह के आलावा अन्य मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की और गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दीं। इस अवसर पर क़ानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस द्वारा भीड़ भाड़ वाले स्थानों, मिश्रित आबादी वाले स्थानों के आस पास ड्रोन कैमरे से सतर्क निगरानी की गयी। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी और पुलिस अधीक्षक डा अनिल कुमार कोतवाली नगर के भुलिया पुर में नमाज स्थल ईदगाह पर पहुँचे और बच्चों को चाकलेट देकर ईद उल फितर की शुभकामना दीं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like