सैन्य सहयोग का दायरा बढ़ायेंगे भारत और इटली

img

नई दिल्ली, शनिवार, 22 मार्च 2025। भारत और इटली ने सैन्य सहयोग का दायरा बढ़ाने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए गहन विचार विमर्श किया है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार भारत-इटली सैन्य सहयोग समूह की रोम में शुक्रवार को 13वीं बैठक में संपन्न हुई। दो दिन की इस बैठक की सह-अध्यक्षता एकीकृत रक्षा स्टाफ (मुख्यालय आईडीएस) के उप सहायक एकीकृत रक्षा स्टाफ आईडीसी (ए) और इटली के रक्षा जनरल स्टाफ के सामरिक और सैन्य सहयोग प्रभाग के उप प्रमुख ने की। दोनो पक्षाें के बीच यह चर्चा द्विपक्षीय सैन्य केंद्रित सहयोग के दायरे का विस्तार करने के लिए नए रास्ते तलाशने पर केंद्रित थी। प्रमुख एजेंडा बिंदुओं में भारतीय और इतालवी सशस्त्र बलों के बीच बेहतर आदान-प्रदान कार्यक्रम, क्षमता विकास के प्रयास और परस्पर सहयोग को मजबूत करना शामिल था। बैठक में रक्षा संबंधों की समीक्षा के साथ-साथ प्रगति का आकलन किया गया और भविष्य की बातचीत के तरीकों पर मंथन किया गया। भारत-इटली सैन्य सहयोग समूह दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने, मजबूत सैन्य संपर्क और रणनीतिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक प्रमुख संस्थागत तंत्र के रूप में कार्य करता है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement