न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को टी-20 मैच में नौ विकेट से हराया

img

क्राइस्टचर्च, रविवार, 16 मार्च 2025। जेकब डफी (चार विकेट), काइल जेमीसन (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद टिम साइफर्ट (44) और फिन ऐलन (नाबाद 29) की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने रविवार को पहले टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 59 गेंदे शेष रहते नौ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं। पाकिस्तान के 91 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टिम साइफर्ट और फिन ऐलन की सलामी जोड़ी ने विस्फोटक बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। छठें ओवर में अबरार अहमद ने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे टिम साइफर्ट को आउटकर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। टिम साइफर्ट ने 29 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाते हुए (44) रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये टिम रॉबिंसन ने फिन ऐलन का बखूबी साथ निभाया और दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 10.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाकर अपनी टीम को नौ विकेट से जीत दिला दी। फिन ऐलन 17 गेंद पर (29) और टिम रॉबिंसन 15 गेंद पर (18) रन बनाकर नाबाद रहे।

पाकिस्तान की ओर से एकमात्र विकेट अबरार अहमद ने लिया। इससे पहले आज यहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र एक रन के स्कोर पर अपने तीन और 11 के स्कोर तक चार विकेट गवां दिये। न्यूजीलैंड के गेदबाजों ने पाकिस्तान की मोहम्मद हारिस और हसन नवाज की सलामी जोड़ी को खाता भी नहीं खोलने दिया। इरफान खान और शादाब खान(तीन) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये खुशदिल शाह ने कप्तान आगा सलमान के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई। 12वें ओवर में ईश सोढ़ी ने आगा सलमान (18) को आउटकर इसा साझेदारी को तोड़ा। अगले ही ओवर में जेकब डफी ने खुशदिल शाह (32) को आउट कर पाकिस्तान की कमर तोड़ा दी। इसके बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका और पूरी टीम 18.4 ओवर में 91 रन के स्कोर पर ढ़ेर हो गई। अब्दुल समद (सात), जहानदाद खान(17), शाहीन शाह अफरीदी (एक), अबरार अहमद (दो) रन बनाकर आउट हुये। न्यूजीलैंड़ की ओर से जेकब डफी ने चार विकेट और काइल जेमीसन ने तीन विकेट लिये। ईश सोढ़ी ने दो और जैकरी फॉक्स ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement