सीधी जिले में सड़क हादसे में आठ यात्रियों की मृत्यु, 13 घायल

सीधी, सोमवार, 10 मार्च 2025। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में ट्रक की टक्कर से जीप में सवार आठ यात्रियों की मृत्यु हो गयी और 13 अन्य घायल हो गए। घायलाें को सीधी और रीवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सीधी कोतवाली थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 के सीधी से सिंगरौली मार्ग पर उपनी के पास नौ और दस मार्च की दरम्यानी रात्रि में हुए हादसे में सात लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक अन्य यात्री की मृत्यु इलाज के दौरान हुयी। मृतकों में पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि जीप में सवार 21 लोग सीधी जिले से मैहर जिले में धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक से जीप टकरा गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जीप में सवार लोगों को सीधी जिला अस्पताल लाया गया। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए रीवा भेजा गया है।


Similar Post
-
ईडी मामले में यूनिटेक के रमेश चंद्रा को जमानत
नई दिल्ली, शुक्रवार, 21 मार्च 2025। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक ...
-
कॉलेजियम ने दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश वर्मा के तबादले की प्रक्रिया शुरू की
नई दिल्ली, शुक्रवार, 21 मार्च 2025। दिल्ली उच्च न्यायालय के न्य ...
-
गोवा में विस्फोटकों के एक गोदाम में हुआ भीषण धमाका
पणजी, शुक्रवार, 21 मार्च 2025। दक्षिणी गोवा में एक निजी फैक्टरी ...