तीनों सेनाओं के विशेष बलों ने संयुक्त अभ्यास में अपने जौहर दिखाए

img

नई दिल्ली, शनिवार, 01 मार्च 2025। तीनों सेनाओं के विशेष बलों ने एकीकरण और युद्ध के समय बेहतर तालमेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जोधपुर में एकीकृत अभ्यास डेजर्ट हंट में अपने रण कौशल और जौहर का प्रदर्शन किया। वायु सेना ने शनिवार को बताया कि 24 से 28 फरवरी तक जोधपुर वायु सेना स्टेशन में हुए डेजर्ट हंट-2025 नामके एकीकृत त्रि-सेवा विशेष बल अभ्यास में सेना के विशिष्ट पैरा (विशेष बल), नौसेना के मरीन कमांडो और वायु सेना के गरुड़ (विशेष बल) ने एक कृत्रिम युद्ध वातावरण में एक साथ भागीदारी की। 

इस जबरदस्त-तीव्रता वाले अभ्यास का उद्देश्य उभरती सुरक्षा चुनौतियों के प्रति त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए तीन विशेष बल इकाइयों के बीच अंतर-संचालन, समन्वय और सामंजस्‍य को बढ़ाना था। अभ्यास में हवाई संचालन, सटीक हमले, बंधक बचाव, आतंकवाद विरोधी अभियान, युद्ध मुक्त पतन और शहरी युद्ध परिदृश्य शामिल थे, जिसमें यथार्थवादी परिस्थितियों में बलों की युद्ध तत्परता काे परखा गया। वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने संयुक्त सिद्धांतों को मान्यता देते हुए अभ्यास की निगरानी के साथ-साथ निर्बाध अंतर-सेवा सहयोग के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धता को बढ़ावा देने के‍ लिए एक मंच भी प्रदान किया।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement