प्रज्ञानानंद ने फिर से बाजी ड्रा खेली, अरविंद ने कीमर को हराया

प्राग (चेक गणराज्य), शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025। भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने यहां प्राग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में तुर्की के गुरेल एडिज़ के खिलाफ अपनी बाजी ड्रॉ खेल कर लगातार दूसरे मैच में अंक बांटे जबकि अरविंद चिदंबरम ने काले मोहरों से खेलते हुए जर्मनी के विंसेंट कीमर को हराया। पहले दौर में चैक गणराज्य के ग्रैंडमास्टर गुयेन थाई दाई वान के खिलाफ अंक बांटने वाले अरविंद ने काले मोहरों के साथ अपनी पहली जीत हासिल की। अरविंद दस खिलाडिय़ों के बीच राउंड रोबिन आधार पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जीत हासिल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे।
दूसरे दौर के अन्य मुकाबलों में दाई वान ने अमेरिका के सैम शैंकलैंड के साथ, शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन के वेई यी ने नीदरलैंड के अनीश गिरी के साथ और वियतनाम के क्वांग लीम ले ने चेक गणराज्य के नवारा डेविड के साथ अंक बांटे। अब जबकि टूर्नामेंट में सात दौर की बाजी खेली जाने बाकी हैं तब भारतीय खिलाड़ी अरविंद ने 1.5 अंक लेकर शैंकलैंड के साथ संयुक्त बढ़त हासिल कर ली है। उनके बाद गिरि, लीम, दाई वान, डेविड, कीमर और प्रज्ञानानंद का नंबर आता है। एडिज़ और वेई यी अपने दो मैचों में आधे-आधे अंक के साथ अंतिम स्थान पर हैं। चैलेंजर्स वर्ग में भाग ले रही भारतीय खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने दूसरे दौर में चेक गणराज्य के रिचर्ड स्टालमाच पर 50 चाल तक चली बाजी में प्रभावशाली जीत हासिल करके अपना खाता खोला।


Similar Post
-
इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आकर्षण का केंद्र होंगे सुमित अंतिल
बेंगलुरू, गुरुवार, 10 जुलाई 2025। दो बार के पैरालंपिक स्वर्ण पद ...
-
हम आगे भी बड़ी उपलब्धि हासिल करना चाहते हैं: राधा यादव
मैनचेस्टर, गुरुवार, 10 जुलाई 2025। अपनी स्पिन गेंदबाजी से भारत ...
-
भारत ए हॉकी टीम ने आयरलैंड को 6-0 से हराया
आइंडहोवन (नीदरलैंड), गुरुवार, 10 जुलाई 2025। भारत ए पुरुष हॉकी टी ...