त्रिपुरा में 24 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त

अगरतला, शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025। त्रिपुरा के खोवाई और धलाई जिलों में सुरक्षा बलों ने 24 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर असम राइफल्स और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को खोवाई जिले के तेलियामुरा में सीमेंट की बोरियों से लदे एक ट्रक को रोका और उसमें से 90,000 याबा टैबलेट (मेथाम्फेटामाइन) बरामद कीं। इनकी कीमत नौ करोड़ रुपये आंकी गई है।
इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। असम राइफल्स और सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को धलाई जिले में शताब्दी एक्सप्रेस में रखीं 1.5 लाख याबा टैबलेट जब्त कीं जिनकी कीमत 15 करोड़ रुपये आंकी गई है। याबा को ‘क्रेजी मेडिसिन’ भी कहा जाता है। यह गोली मेथाम्फेटामाइन (शक्तिशाली और नशे की लत पैदा करने वाला उत्तेजक) और कैफीन का मिश्रण होती है। पुलिस ने कहा कि त्रिपुरा में म्यांमा से मणिपुर और मिजोरम के रास्ते मादक पदार्थ तस्करी करके लाए जाते हैं।


Similar Post
-
वायुसेना ने जामनगर में लड़ाकू विमान दुर्घटना मामले की जांच के आदेश दिए
अहमदाबाद, गुरुवार, 03 अप्रैल 2025। भारतीय वायु सेना ने गुजरात क ...
-
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश अपनी संपत्ति की घोषणा करेंगे
नई दिल्ली, गुरुवार, 03 अप्रैल 2025। न्यायपालिका में पारदर्शिता ...
-
मिजोरम में 59.8 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए
आइजोल, गुरुवार, 03 अप्रैल 2025। मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले में 59.8 ल ...