त्रिपुरा में 24 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त

अगरतला, शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025। त्रिपुरा के खोवाई और धलाई जिलों में सुरक्षा बलों ने 24 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर असम राइफल्स और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को खोवाई जिले के तेलियामुरा में सीमेंट की बोरियों से लदे एक ट्रक को रोका और उसमें से 90,000 याबा टैबलेट (मेथाम्फेटामाइन) बरामद कीं। इनकी कीमत नौ करोड़ रुपये आंकी गई है।
इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। असम राइफल्स और सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को धलाई जिले में शताब्दी एक्सप्रेस में रखीं 1.5 लाख याबा टैबलेट जब्त कीं जिनकी कीमत 15 करोड़ रुपये आंकी गई है। याबा को ‘क्रेजी मेडिसिन’ भी कहा जाता है। यह गोली मेथाम्फेटामाइन (शक्तिशाली और नशे की लत पैदा करने वाला उत्तेजक) और कैफीन का मिश्रण होती है। पुलिस ने कहा कि त्रिपुरा में म्यांमा से मणिपुर और मिजोरम के रास्ते मादक पदार्थ तस्करी करके लाए जाते हैं।


Similar Post
-
कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 36 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था सिक्किम पहुंचा
गंगटोक, सोमवार, 16 जून 2025। कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 36 तीर् ...
-
अहमदाबाद विमान दुर्घटना: पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी का शव परिजनों को सौंपा गया
अहमदाबाद, सोमवार, 16 जून 2025। अहमदाबाद में पिछले सप्ताह एअर इं ...
-
कोलकाता के खिदिरपुर बाजार में आग लगी, कोई हताहत नहीं
कोलकाता, सोमवार, 16 जून 2025। दक्षिण-पश्चिम कोलकाता के भीड़भाड़ ...