आशीष सूद ने दिल्ली के गृह मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला

img

नई दिल्ली, शनिवार, 22 फ़रवरी 2025। भाजपा विधायक आशीष सूद ने शनिवार को दिल्ली के गृह मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला और विभाग के अधिकारियों के साथ अपनी पहली आधिकारिक बैठक की। जनकपुरी से पहली बार विधायक बने सूद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की कैबिनेट में एक प्रमुख पंजाबी चेहरा हैं। कार्यभार संभालने के बाद मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने दिल्ली के गृह मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया और इस विभाग के अधिकारियों के साथ अपनी पहली महत्वपूर्ण बैठक की है।’’ उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और प्रशासनिक दक्षता में सुधार करने पर चर्चा हुई।

सूद ने कहा, ‘‘मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि गृह विभाग पूरी पारदर्शिता और समर्पण के साथ काम करे।’’ गृह विभाग के अलावा, सूद को बिजली, शहरी विकास, शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग आवंटित किए गए हैं। अपनी प्राथमिकताओं के बारे में मंत्री ने कहा, ‘‘हम कानून व्यवस्था, आपदा प्रबंधन, यातायात व्यवस्था और अन्य संबंधित मामलों पर विशेष ध्यान देंगे। हमारा लक्ष्य दिल्ली को एक ऐसा शहर बनाना है, जहां हर नागरिक सम्मान और गर्व के साथ रह सके।’’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement