पुणे हाफ मैराथन के विजेता प्रधान किरुलाकर डोप जांच में विफल

नई दिल्ली, शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025। पिछले साल पुणे हाफ मैराथन में खिताब जीतने वाले प्रधान विलास किरुलाकर को एथलेटिक्स इंटीग्रिटी इकाई (एआईयू) ने डोप टेस्ट में विफल होने के बाद अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। किरुलाकर ने दिसंबर 2024 में एक घंटे चार मिनट और 22 सेकंड के समय के साथ पुणे मैराथन जीती थी। उन्हें प्रदर्शन बढ़ाने वाली ड्रग मेल्डोनियम का पॉजिटिव पाया गया है। एआईयू ने कहा, ‘‘उनके डोप नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ मेल्डोनियम की मौजूदगी के बाद आरोप का नोटिस (अनुच्छेद 2.1 और अनुच्छेद 2.2) जारी किया गया है। ’’
एआईयू विश्व एथलेटिक्स की स्वतंत्र एजेंसी है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए डोपिंग रोधी कार्यक्रम के सभी पहलुओं का प्रबंधन करती है। टेनिस स्टार मारिया शारापोवा मेल्डोनियम जांच में पॉजिटिव आई थीं जिसके बाद 2016 में उन्हें निलंबित कर दिया गया। पिछले महीने एआईयू ने एक अन्य भारतीय लंबी दूरी की धावक माधुरी काल को प्रतिबंधित पदार्थ मेफेन्टरमाइन के उपयोग के लिए अस्थायी रूप से निलंबित करने की घोषणा की थी।


Similar Post
-
इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आकर्षण का केंद्र होंगे सुमित अंतिल
बेंगलुरू, गुरुवार, 10 जुलाई 2025। दो बार के पैरालंपिक स्वर्ण पद ...
-
हम आगे भी बड़ी उपलब्धि हासिल करना चाहते हैं: राधा यादव
मैनचेस्टर, गुरुवार, 10 जुलाई 2025। अपनी स्पिन गेंदबाजी से भारत ...
-
भारत ए हॉकी टीम ने आयरलैंड को 6-0 से हराया
आइंडहोवन (नीदरलैंड), गुरुवार, 10 जुलाई 2025। भारत ए पुरुष हॉकी टी ...