कुर्सी खतरे में देख बौखलाहट में निराधार आरोप लगा रहे हैं हिमंत विश्व शर्मा: कांग्रेस सह-प्रभारी

नई दिल्ली, सोमवार, 17 फ़रवरी 2025। कांग्रेस के असम मामलों के सह-प्रभारी मनोज चौहान ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा मुख्य विपक्षी दल और और उसके नेताओं पर निराधार आक्षेप कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अपनी कुर्सी खतरे में नजर आ रही है। असम में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होने है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चौहान ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘गौरव गोगोई (सांसद) पर निजी हमले किए जा रहे हैं। मुझ पर मामला दर्ज करा दिया गया है। यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री यह देखकर बौखला गए हैं कि उनकी कुर्सी अब खतरे में है।’’
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस का संगठन जिस तरह से स्थानीय स्तर पर मजबूत हुआ है और जनमानस भाजपा के खिलाफ हो रहा है उसे सत्तारूढ़ दल और मुख्यमंत्री पचा नहीं पा रहे हैं। कांग्रेस सांसद गोगोई की पत्नी के खिलाफ शर्मा द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए चौहान ने कहा कि यह सब सरकार और मुख्यमंत्री के ‘‘भ्रष्टाचार’’ से ध्यान भटकाने का प्रयास है। शर्मा ने गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान के साथ संबंधों का आरोप लगाया है। उन्होंने गत शनिवार को कहा था कि उसकी जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा। गोगोई ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वह मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे। मुख्यमंत्री शर्मा ने मनोज चौहान के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया है। चौहान ने बीते मंगलवार को आरोप लगाया था कि शर्मा ने दुबई और सिंगापुर में शॉपिंग मॉल और होटल व्यवसाय में पैसा लगाया है।


Similar Post
-
जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसे में छह लोग घायल
श्रीनगर, रविवार, 23 मार्च 2025। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले मे ...
-
मानहानि मामले में सत्येंद्र जैन की याचिका पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज से जवाब तलब
नई दिल्ली, रविवार, 23 मार्च 2025। दिल्ली की एक अदालत ने मानहानि म ...
-
बेंगलुरु से लाखों रुपये मूल्य के मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में महिला गिरफ्तार
कोल्लम (केरल), शनिवार, 22 मार्च 2025। बेंगलुरु से लाखों रुपये मूल ...