कुर्सी खतरे में देख बौखलाहट में निराधार आरोप लगा रहे हैं हिमंत विश्व शर्मा: कांग्रेस सह-प्रभारी

img

नई दिल्ली, सोमवार, 17 फ़रवरी 2025। कांग्रेस के असम मामलों के सह-प्रभारी मनोज चौहान ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा मुख्य विपक्षी दल और और उसके नेताओं पर निराधार आक्षेप कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अपनी कुर्सी खतरे में नजर आ रही है। असम में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होने है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चौहान ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘गौरव गोगोई (सांसद) पर निजी हमले किए जा रहे हैं। मुझ पर मामला दर्ज करा दिया गया है। यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री यह देखकर बौखला गए हैं कि उनकी कुर्सी अब खतरे में है।’’

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस का संगठन जिस तरह से स्थानीय स्तर पर मजबूत हुआ है और जनमानस भाजपा के खिलाफ हो रहा है उसे सत्तारूढ़ दल और मुख्यमंत्री पचा नहीं पा रहे हैं। कांग्रेस सांसद गोगोई की पत्नी के खिलाफ शर्मा द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए चौहान ने कहा कि यह सब सरकार और मुख्यमंत्री के ‘‘भ्रष्टाचार’’ से ध्यान भटकाने का प्रयास है। शर्मा ने गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान के साथ संबंधों का आरोप लगाया है। उन्होंने गत शनिवार को कहा था कि उसकी जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा। गोगोई ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वह मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे। मुख्यमंत्री शर्मा ने मनोज चौहान के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया है। चौहान ने बीते मंगलवार को आरोप लगाया था कि शर्मा ने दुबई और सिंगापुर में शॉपिंग मॉल और होटल व्यवसाय में पैसा लगाया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement