दिल्ली हवाई अड्डे पर 40 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन की तस्करी के मामले में तीन विदेशी गिरफ्तार

img

नई दिल्ली, रविवार, 09 फ़रवरी 2025। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करीब 40 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन की तस्करी के आरोप में तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. सीमा शुल्क विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि ब्राजील की दो महिलाओं और केन्या के एक पुरुष को कोकीन से भरे कैप्सूल निगलने के आरोप में अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया है.

पहले मामले में, 28 जनवरी को पेरिस के रास्ते साओ पाउलो से पहुंची 26 वर्षीय ब्राजीलियाई यात्री को रोका गया. सीमा शुल्क विभाग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पूछताछ के दौरान यात्री ने अधिकारियों को बताया कि उसने कैप्सूल छिपाए हैं. इसके बाद यात्री को चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. अधिकारियों के अनुसार, महिला के अस्पताल में रहने के दौरान 98 कैप्सूल निकले. इन कैप्सूल से 866 ग्राम कोकीन बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 12.99 करोड़ रुपये है.  

विभाग ने कहा कि यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीमा शुल्क अधिकारियों ने 24 जनवरी को ब्राजील की एक अन्य महिला यात्री को रोका था. वह भी साओ पाउलो से पेरिस के रास्ते आई थी. विभाग ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि पूछताछ करने पर यात्री ने नशीले पदार्थ के कैप्सूल निगलने की बात कबूल की. इसने कहा कि उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रक्रिया के जरिए कुछ घंटों में 100 अंडाकार कैप्सूल निकले. इसने कहा कि जब कैप्सूल को काटे गए तो उनमें सफेद पाउडर निकला जिसके कोकीन होने का संदेह है. विभाग के अनुसार, जब्त किए गए पदार्थ का वजन 802 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 12.03 करोड़ रुपये है. सीमाशुल्क विभाग ने कहा कि 24 जनवरी को अदीस अबाबा से आए एक केन्याई व्यक्ति को रोका गया.

पूछताछ के दौरान यात्री ने कोकीन से भरे कैप्सूल निगलने की बात स्वीकार की. इसके बाद उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने 996 ग्राम कोकीन के 67 कैप्सूल निकाले. इनकी कीमत 14.94 करोड़ रुपये है. सीमा शुल्क विभाग ने एक अलग पोस्ट में कहा, “इस मात्रा को देखते हुए, यह स्पष्ट रूप से एक बड़े अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क का हिस्सा था, जो भारत में मादक पदार्थ भेजने की कोशिश कर रहा था.” पोस्ट में कहा गया, “हवाई अड्डे के सीमाशुल्क अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई के चलते 39.96 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 2.66 किलोग्राम कोकीन जब्त की गई.”

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement