सोनभद्र: सड़क दुर्घटना में 04 की मौत, चार गंभीर

img

सोनभद्र, रविवार, 09 फ़रवरी 2025। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बभनी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक बोलेरो और ट्रक ट्रेलर की टक्कर में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि अंबिकापुर- वाराणसी मार्ग पर बभनी थानाक्षेत्र में यह दुर्घटना हुई। प्रयागराज कुंभ स्नान करके एक बोलोरो में 11श्रद्धालु सवार होकर अपने घर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला जा रहे थे। श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो सुबह करीब सात बजे बभनी थाना क्षेत्र के दरनखाड़ के पास छत्तीसगढ़ की तरफ से आ रही ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में चार लोगों की मौत मौके पर हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन लोग सुरक्षित हैं।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया है। इस घटना में चार लोग अनिल प्रधान पुत्र स्व० चेत राम, लक्ष्मी बाई पत्नी रामकुमार, ठाकुर राम यादव पुत्र काशी यादव और रूक्मिणी यादव पत्नी ठाकुर राम यादव की मौके पर ही मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल योगी राम दिलीप, देवी, सुरेन्द्री देवी व हर्षित को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। तीन लोग ठीक है। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाल सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement