गुजरात में निर्माणाधीन साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन पर लगी आग, कोई हताहत नहीं

अहमदाबाद, शनिवार, 08 फ़रवरी 2025। गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार को निर्माणाधीन साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन पर आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि सुबह करीब साढ़े छह बजे लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि दमकल की 13 गाड़ियां भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया। परियोजना के लिए जिम्मेदार एजेंसी नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार निर्माण स्थल के एक हिस्से की छत की शटरिंग में आग लगने की सूचना मिली थी। बयान में कहा गया है कि अस्थायी ‘शटरिंग’ कार्य के दौरान वेल्डिंग के समय निकली चिंगारी को प्रथम दृष्टया आग का संभावित कारण माना जा रहा है।
बयान में कहा गया है, ‘किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि अस्थायी शटरिंग कार्य के दौरान वेल्डिंग की चिंगारी से आग लगी होगी।’ एनएचएसआरसीएल के अधिकारी घटनास्थल पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। यह स्टेशन 508 किलोमीटर लंबी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का हिस्सा है। इस परियोजना का 352 किलोमीटर हिस्सा गुजरात जबकि 156 किलोमीटर भाग महाराष्ट्र में पड़ता है। परियोजना के तहत मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद/नडियाद, अहमदाबाद और साबरमती में कुल 12 स्टेशनों की योजना है।


Similar Post
-
‘आप’ ने विसावदर विधानसभा उपचुनाव के लिए इटालिया को उम्मीदवार बनाया
अहमदाबाद, रविवार, 23 मार्च 2025। गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा रा ...
-
मणिपुर: अरम्बाई तेंगोल सदस्यों के साथ झड़प में यूएनएलएफ (पामबेई) के चार उग्रवादी घायल
इंफाल, रविवार, 23 मार्च 2025। मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में मे ...
-
जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
श्रीनगर, रविवार, 23 मार्च 2025। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले मे ...