दिल्ली विधानसभा चुनाव: आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 1,090 से अधिक मामले दर्ज किए गए

नई दिल्ली, गुरुवार, 06 फ़रवरी 2025। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन के 1090 से अधिक मामले दर्ज किये गये। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ये मामले सात जनवरी से पांच फरवरी के बीच दर्ज किये गए थे। चुनाव आचार संहिता सात जनवरी से लागू थी। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि निवारक उपायें और अन्य अधिनियमों के विभिन्न प्रावधानों के तहत कुल 35,020 लोगों को गिरफ्तार किया गया है या फिर हिरासत में लिया गया है।
इसमें कहा गया है कि दिल्ली पुलिस ने आचार संहिता के कथित उल्लंघन के 1,098 मामले दर्ज किए हैं और 472 अवैध आग्नेयास्त्र और 534 कारतूस जब्त किए गए हैं, जबकि शस्त्र अधिनियम के तहत 496 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बयान में कहा गया है कि पुलिस ने 1,14,699 लीटर शराब जब्त की है और 1,423 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अनुसार, 77.9 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 206.712 किलोग्राम नशा और 1,200 से अधिक प्रतिबंधित इंजेक्शन जब्त किए गए हैं और अब तक 179 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बयान में कहा गया है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 11.70 करोड़ रुपये नकद और 37.39 किलोग्राम चांदी भी जब्त की है।


Similar Post
-
केदारनाथ यात्रा मार्ग: बीमार घोड़े-खच्चरों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर मिलेगा चारा
रूद्रप्रयाग/देहरादून, गुरुवार, 08 मई 2025। उत्तराखंड में श्री क ...
-
पंजाब सरकार ने बीबीएमबी को अतिरिक्त पानी छोड़ने से रोका
नंगल, गुरुवार, 08 मई 2025। पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बै ...
-
देहरादून से गंगोत्री जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पांच महिला सहित छह लोगों की मौत
देहरादून, गुरुवार, 08 मई 2025। उत्तराखंड के देहरादून से उत्तरका ...