ओडिशा सरकार के अधिकारी के घर से 1.5 करोड़ रुपये नकद बरामद

मलकानगिरि (ओडिशा), बुधवार, 05 फ़रवरी 2025। भ्रष्टाचार निरोधक सतर्कता विभाग की टीम ने बुधवार को ओडिशा सरकार के एक अधिकारी के घर पर छापेमारी के दौरान करीब 1.5 करोड़ रुपये नकद बरामद किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सर्तकता विभाग ने आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में वाटरशेड, मलकानगिरि के उप निदेशक शांतनु महापात्र के घर पर छापा मारा। सतर्कता विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि तलाशी अभियान के दौरान लगभग 1.5 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
विभाग ने बताया कि ओडिशा सतर्कता विभाग की यह कार्रवाई दो सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी), चार पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी), दस निरीक्षक, छह सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) और अन्य सहयोगी स्टाफ की एक विशेष टीम द्वारा की जा रही है। यह तलाशी विशेष न्यायाधीश सतर्कता, जयपुर द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी मलकानगिरि, कटक और भुवनेश्वर समेत कुल सात स्थानों पर जारी है। महापात्रा से जुड़े लोगों के घरों की भी तलाशी ली जा रही है।


Similar Post
-
केदारनाथ यात्रा मार्ग: बीमार घोड़े-खच्चरों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर मिलेगा चारा
रूद्रप्रयाग/देहरादून, गुरुवार, 08 मई 2025। उत्तराखंड में श्री क ...
-
पंजाब सरकार ने बीबीएमबी को अतिरिक्त पानी छोड़ने से रोका
नंगल, गुरुवार, 08 मई 2025। पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बै ...
-
देहरादून से गंगोत्री जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पांच महिला सहित छह लोगों की मौत
देहरादून, गुरुवार, 08 मई 2025। उत्तराखंड के देहरादून से उत्तरका ...