बिहार को मिला तोहफा, आंध्र प्रदेश की बुरी तरह अनदेखी क्यों की गई: बजट पर कांग्रेस

नई दिल्ली, शनिवार, 01 फ़रवरी 2025। बजट घोषणाओं को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि ऐसा लगता है कि बिहार को तोहफा मिला है, लेकिन सवाल उठता है कि राजग के दूसरे स्तंभ आंध्र प्रदेश की ‘‘बुरी तरह’’ अनेदखी क्यों की गई? वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट में बिहार पर काफी ध्यान दिया गया है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य के लिए कई घोषणाएं कीं, जिनमें मखाना बोर्ड की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता और आईआईटी पटना की क्षमता बढ़ाने के लिए समर्थन शामिल है। लोकसभा में अपना रिकॉर्ड आठवां केंद्रीय बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि केंद्र बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान स्थापित करेगा तथा राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए वहां ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा भी देगा।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ऐसा लगता है कि बिहार को घोषणाओं का खजाना मिल गया है। रमेश ने बिहार से भाजपा के सहयोगी दल जदयू और आंध्र प्रदेश से तेदेपा के स्पष्ट संदर्भ में ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘यह स्वाभाविक है क्योंकि साल के अंत में वहां (बिहार) चुनाव होना है। लेकिन राजग के दूसरे स्तंभ यानी आंध्र प्रदेश को इतनी बुरी तरह से नजरअंदाज क्यों किया गया है?’’ कांग्रेस नेता ने सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 जैसे पोषण सहायता कार्यक्रमों से संबंधित घोषणाओं को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा।


Similar Post
-
आईडब्ल्यूएआई और दिल्ली सरकार सोनिया विहार-जगतपुर जलमार्ग को क्रूज पर्यटन के लिए विकसित करेंगे
नई दिल्ली, मंगलवार, 11 मार्च 2025। यमुना नदी में सोनिया विहार से ...
-
आनंद विहार में अस्थायी तंबू में लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत
नई दिल्ली, मंगलवार, 11 मार्च 2025। पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार म ...
-
कार पलटने से चार युवको की मौत, दो घायल
जयपुर, मंगलवार, 11 मार्च 2025। राजस्थान में नागौर के सदर थाना क् ...