दिल्ली में इमारत ढही, चार लोगों को जीवित बाहर निकाला गया

नई दिल्ली, मंगलवार, 28 जनवरी 2025। दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बहुमंजिला इमारत ढहने की घटना के 24 घंटे से अधिक समय बाद एक परिवार के चार लोगों को मलबे से जीवित बाहर निकाला गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार रात एक दंपति और उनके दो नाबालिग बेटों को बचाया गया तथा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि नवनिर्मित इमारत की छत का एक हिस्सा रसोई गैस सिलेंडर पर गिरा जिससे मलबा उन पर नहीं गिरा और वे दबने से बच गए। ‘ऑस्कर पब्लिक स्कूल’ के पास चार मंजिला आवासीय इमारत सोमवार शाम ढह गई थी जिसमें दो नाबालिगों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बांठिया ने कहा, ‘‘बचाव अभियान अभी जारी है और बुधवार देर रात तक इसके जारी रहने की संभावना है। दिल्ली पुलिस, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और दिल्ली अग्निशमन सेवा की कई टीम रात-दिन काम कर रही हैं।’’ उन्होंने बताया कि अब तक 21 लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है, जिसमें से 16 की जान बच गई और पांच लोगों की मौत हो गई।


Similar Post
-
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
नारायणपुर, गुरुवार, 12 जून 2025। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले मे ...
-
हिमाचल प्रदेश: हमीरपुर में दुर्घटना में छह लोग घायल
हमीरपुर, गुरुवार, 12 जून 2025। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के ...
-
लखनऊ के पर्यटकों की कार खाई में गिरने से एक की मौत
नैनीताल, गुरुवार, 12 जून 2025। उत्तराखंड में नैनीताल घूमने आये ...