पराक्रम दिवस पर धनखड़ ने नेता जी को किया नमन

img

नई दिल्ली, गुरुवार, 23 जनवरी 2025। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भावपूर्ण नमन करते हुए कहा है कि उनकी निर्भीक देशभक्ति ने करोड़ों लोगों को प्रेरित किया है। उपराष्ट्रपति सचिवालय की ओर से गुरुवार को यहां जारी एक संदेश में श्री धनखड़ ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के प्रति समर्पण और आजाद हिंद फौज का गठन नेताजी के साहस और असाधारण विचारों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि नेताजी के भारत को विदेशी शासन से मुक्त कराने में महान योगदान और साहस तथा देशभक्ति ने असंख्य भारतीयों को प्रेरित किया है। नेताजी ने निस्वार्थ भाव से मातृभूमि की सेवा की।  धनखड़ ने कहा, पराक्रम दिवस पर नेताजी की निर्भीक देशभक्ति का स्मरण। एकजुट, आत्मनिर्भर और सुदृढ़ भारत बनाने के लिए नेताजी की देश भक्ति की अटूट भावना और समर्पण हम प्रेरणा लें। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement