सेना दिवस परेड : पहली बार लड़कियों की एनसीसी टुकड़ी और रोबोटिक खच्चर लेंगे भाग

img

नई दिल्ली, सोमवार, 14 जनवरी 2025। इस साल सेना दिवस की परेड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की लड़कियों की मार्चिंग टुकड़ी भाग लेगी और चार विषयगत झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी। इन झांकियों में एनसीसी के मिशन ओलंपिक प्रकोष्ठ पर आधारित एक झांकी भी होगी। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु स्थित सैन्य पुलिस कोर (सीएमपी), सेंटर एंड स्कूल की एक महिला अग्निवीर टुकड़ी और ‘मार्चिंग रोबोटिक खच्चरों’ का एक समूह भी पहली बार सेना दिवस की प्रतिष्ठित वार्षिक परेड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा। सेना दिवस परेड 15 जनवरी को महाराष्ट्र के पुणे में बॉम्बे इंजीनियरिंग ग्रुप (बीईजी) और सेंटर में होगी, जो सेना की दक्षिणी कमान के अंतर्गत आता है।  सूत्रों ने कहा कि परेड के बाद शाम को ‘गौरव गाथा’ नामक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है, जिसमें प्राचीन काल से लेकर समकालीन युग तक कल्याण के विकास को प्रदर्शित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के शामिल होने की उम्मीद है। इस बार 77वें सेना दिवस समारोह का विषय ‘समर्थ भारत, सक्षम सेना’ है और इसका उद्देश्य सेना की क्षमताओं का प्रदर्शन कर एक मजबूत राष्ट्र में योगदान देना है।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि परेड के दौरान प्रदर्शित किए जाने वाले कुछ साजो-सामान में के9 वज्र स्व-चालित होवित्जर, बीएमपी-2 सरथ पैदल सेना लड़ाकू वाहन, टी-90 टैंक, स्वाति हथियार लोकेटिंग रडार, सर्वत्र ब्रिजिंग सिस्टम, मल्टी-बैरल रॉकेट सिस्टम, एटीओआर एन1200 ऑल-टेरेन वाहन, ड्रोन जैमर सिस्टम और मोबाइल संचार नोड्स शामिल हैं। एक सूत्र ने कहा, ‘‘इस वर्ष की परेड में एनसीसी की एक महिला टुकड़ी और बेंगलुरु स्थित सैन्य पुलिस कोर केंद्र की एक महिला अग्निवीर टुकड़ी शामिल होगी और दोनों ही पहली बार सेना दिवस परेड में भाग लेंगी। ’’

इसके अलावा, दो बराबर पंक्तियों में खड़े ’12 रोबोटिक खच्चर’ और उनके पीछे उनके संचालक भी पहली बार परेड में शामिल लेंगे। इन रोबोटिक खच्चरों को पिछले साल सेना में शामिल किया गया था और ये सेना के आधुनिकीकरण की दिशा में उठाए गए कदमों का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा कि ये फुर्तीले-पैर वाली मशीनें भार ढो सकती हैं, दुर्गम क्षेत्रों में जा सकती हैं और आतंकवादियों से भी निपट सकती हैं। सूत्र ने कहा, ‘‘मार्च करते हुए जब वे मंच के सामने पहुंचेंगे, तो रोबोटिक खच्चर परेड में आगे बढ़ने से पहले गणमान्य व्यक्तियों को सलामी देंगे।’’ एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘इसके अलावा, परेड के विषय के अनुरूप गणतंत्र दिवस परेड में दिखाई जाने वाली झांकियों के समान चार झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें भारतीय सेना के पराक्रम, हरित पहलों आदि को दर्शाया जाएगा।’’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement