संभल की शाही जामा मस्जिद मामले में अगली सुनवाई पांच मार्च को

संभल (उप्र), बुधवार, 08 जनवरी 2025। संभल जिले की एक अदालत ने शाही जामा मस्जिद मामले में अगली सुनवाई की तारीख पांच मार्च तय की है। मुस्लिम पक्ष के वकील शकील अहमद वारसी ने संवाददाताओं को बताया कि उच्चतम न्यायालय ने अगले आदेश तक देश की अदालतों को धार्मिक स्थलों, विशेषकर मस्जिदों और दरगाहों पर दावा करने संबंधी नए मुकदमों पर विचार करने और लंबित मामलों में कोई भी प्रभावी अंतरिम या अंतिम आदेश पारित करने पर रोक लगाई है। उन्होंने कहा,‘‘ हमने उच्चतम न्यायालय के उक्त आदेश की एक प्रति दाखिल की है। अब सुनवाई की तारीख पांच मार्च तय की गई है।’ जब उनसे पूछा गया कि हिंदू पक्ष का दावा है कि जिस स्थान पर मस्जिद है वहां कभी मंदिर हुआ करता था, तो उन्होंने कहा कि इस पर अदालत फैसला करेगा।
उन्होंने कहा, ‘हमारे पास पूरे सबूत हैं, हम पूरी तरह तैयार हैं, हम अदालत में साबित करेंगे कि यह हरिहर मंदिर नहीं बल्कि जामा मस्जिद है।’ मामले की सुनवाई सिविल जज आदित्य सिंह ने की। संभल में 24 नवंबर को अदालत के आदेश पर मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी और अनेक अन्य घायल हो गए थे। सर्वेक्षण का आदेश एक याचिका पर दिया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि मस्जिद स्थल पर कभी हरिहर मंदिर हुआ करता था।


Similar Post
-
महाकुंभ मेले में तुलसी मार्ग पर शिविर में लगी आग, कई शिविर जलकर खाक
महाकुंभनगर, शुक्रवार, 07 फ़रवरी 2025। महाकुंभ नगर में सेक्टर 18 त ...
-
ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी के मित्र, फिर भारतीय नागरिकों के साथ ऐसा व्यवहार क्यों: सपा सांसद
नई दिल्ली, शुक्रवार, 07 फ़रवरी 2025। समाजवादी पार्टी (सपा) के सां ...
-
बंगाल के नदिया में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, कुछ लोग घायल
कोलकाता, शुक्रवार, 07 फ़रवरी 2025। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले म ...