इटावा में पुलिस मुठभेड़ में शातिर गैंगस्टर गिरफ्तार

img

इटावा, मंगलवार, 07 जनवरी 2025। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के वैदपुरा इलाके में एक पुलिस मुठभेड़ में शातिर गैंगस्टर अपराधी और थाना प्रभारी गोली लगने घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने मंगलवार को बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। वैदपुरा थाना प्रभारी के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया। थाना प्रभारी का उपचार जिला अस्पताल में किया गया। दूसरी ओर घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। बदमाश के पास से अवैध तमंचा कारतूस बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

उन्होने बताया कि पुलिस की देर रात गश्त के दौरान शातिर बदमाश राजू के साथ मुठभेड़ हो गई। पल्सर सवार बदमाश को पुलिस ने जब रोका गया तो उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। जिससे थानाध्यक्ष विपिन मलिक वैदपुरा के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लग गई जिससे वह जख्मी हो गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है। थाना प्रभारी और बदमाश को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां बदमाश का उपचार किया जा रहा है। पुलिस मुठभेड़ में घायल गैंगस्टर बदमाश के खिलाफ इटावा और इटावा के आसपास एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement